Sports
India vs Srilanka asia cup 2022 super 4 match dasun shanaka kusal mendis wanindu hasaranga player to watch indvssl | IND Vs SL: भारत को श्रीलंका के इन तीन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

1) Kusal Mendis:श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस एशिया कप 2022 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अफगानिस्तान के साथ सुपर 4 में हुए पहले मुकाबले में कुसल मेंडिस के 36 रनों की वजह से श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली और अफगानिस्तान को हराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं लीग मुकाबले की बात करें तो मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 सिक्स लगाए। मेंडिस की इस पारी की बदौलत ही बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो गई। अगर कल भारतीय टीम को मेंडिस से पार पानी है तो उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा।

2) Dasun Shanaka:श्रीलंका टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी दशुन शनाका भी अपने करिश्माई प्रदर्शन से श्रीलंका को मैच जिता चुके हैं। अभी एशिया कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 33 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स लगाए, साथ ही इस बेहतरीन पारी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को नॉकआउट किया था।
यह भी पढ़ें
IND vs SL: तीन बातें जो टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिला सकती है
3) Wanindu Hasaranga:श्रीलंका के अनप्रिडिक्टेबल स्पिनर वानिंदू हसरंगा कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने ऐसा आईपीएल 2022 में भी करके दिखाया, वह टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर भी रहे थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नॉकआउट मुकाबले में 4 ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे और श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अगर टीम इंडिया को कल श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना है तो वानिंदू हसारंगा से सावधान रहना होगा।
यह भी पढ़ें
BCCI के टाइटल स्पॉन्सर से पेटीएम की हुई छुट्टी, इस बड़ी कंपनी को मिला मौका