Sports
India vs srilanka t20 rajkot pitch report and weather forcast update | IND vs SL T20: फिर हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला, ऐसी है राजकोट की पिच, लेकिन क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Published: Jan 07, 2023 11:49:20 am
IND vs SL: राजकोट में खेले जाने वाले इस मैच में पिच बल्लेबाज़ों को लिए काफी मददगार साबित होगी। यहां कि पिच सपाट है और गेंदबाज़ों के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। वहीं राजकोट का मौसम पूरी तरह से साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को राजकोट में दिन में धूप रहेगी और कुछ बादल भी छाए रहेंगे।

India vs srilanka 3rd T20 Pitch and Weather report: भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुक़ाबला भारत ने 2 रन से जीता था। वहीं दूसरा मुक़ाबला श्रीलंका ने 16 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में यह मुक़ाबला जो भी जीतेगा वह सीरीज जीत जाएगा। श्रीलंका आज तक भारत में टी20 सीरीज नहीं जीता है।