India vs West Indes 2nd test Day 4 Live Score: चौथे विकेट की तलाश में भारत, शाई होप शतक के करीब

India vs West Indes 2nd test Day 4 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन भारतीय टीम ने मेहमान टीम की पहली पारी 248 रन पर समेटा. भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी. 270 रन की बढ़त लेने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला लिया. शाई होप और जॉन कैंपबेल ने पलटवार कर दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 172 रन बना दिए. चौथे दिन लंच तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 252 रन बनाए थे. कैंपबेल 115 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
October 13, 2025 12:42 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: शाई होप शतक बनाकर आउट
वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल में आकर दमदार शतकीय पारी खेलने के बाद शाई होप ने अपना विकेट मोहम्मद सिराज की शानदार बॉल पर गंंवाया. 103 रन बनाने के बाद वो क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे. आउट होने से पहले उन्होंने टीम के लिए उपयोगी पारी खेल उसे पारी की हार से बचाया.
October 13, 2025 12:26 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: शाई होप शतक के करीब
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा से शुरु हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम अपने पहले घंटे के खेल के लय को बरकरार रखना चाहेगी. शाई होप शतक से महज 3 रन दूर हैं जबकि कप्तान रोस्टन चेज भी डटकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम के पास अब महज 7 रन की बढ़त रह गई है.
October 13, 2025 11:38 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: लंच ब्रेक पर वेस्टइंडीज 252/3
भारतीय टीम के दिल्ली टेस्ट में पारी से जीत का सपना अब तो कम से कम पूरा होता नजर नहीं आ रहा. लंच ब्रेक पर जाने से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट पर 252 रन बनाए थे. भारत के पास अब बढ़त सिर्फ 18 रन की रह गई है. ओपनर जॉन कैंपबेल 115 रन की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हुए. शाई होप 92 रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरे विकेट के लिए होप और कैंपबेल ने 177 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.
October 13, 2025 11:09 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: कैंपबेल को पहला टेस्ट शतक रहेगा याद
जॉन कैंपबेल ने वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल में आकर एक बेहद यादगार पारी खेली है. टेस्ट करियर में उनका पहला शतक यादगार हो गया. फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने 115 रन की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर टीम के ऊपर से पारी के हार के खतरे को लगभग टाल दिया.
October 13, 2025 11:05 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: आक्रामक अंदाज में चेज कर रहे बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक होकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. उन्होंने आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं. वाशिंगटन सुंदर को सामने जोरदार छक्का लगाया जबकि रवींद्र जेडजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाकर चौका बटोरा. 15 बॉल खेलकर 12 रन बनाने वाले चेज ने 1 चौका और 1 छक्का लगा चुके हैं. वो खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत के पास अब 50 रन से भी कम की बढ़त बच गई है.
October 13, 2025 10:42 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: शतक जमाकर कैंपबेल आउट
एक बार फिर से भारतीय टीम को अनुभवी रवींद्र जडेजा ने बड़ी कामयाबी दिलाई है. शतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे जॉन कैंपबेल को 115 रन के स्कोर पर उन्होंने विकेट के सामने फंसाया. lbw की जोरदार अपील पर फील्ड अंपायर ने थोड़ा सोचने के बाद उंगली उठाई. कैंपबेल ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला भारत के हक में दिया.
October 13, 2025 10:37 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: वेस्टइंडीज की जोरदार वापसी
वेस्टइंडीज के लिए चौथे दिन के खेल के पहले घंटे में जॉन कैंपबेल और शाई होप ने डटकर बल्लेबाजी की है. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को अब तक विकेट लेने के लिए तरसाया है. टीम का स्कोर 2 विकेट पर 208 रन है और भारत के पास 62 रन की बढ़त रह गई है. कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक दिल्ली में आकर छक्के के साथ लगाया. शाई होप भी 75 रन पर बल्लेबाज कर रहे हैं और शतक जमाने के करीब हैं.
October 13, 2025 10:16 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: कैंपबेल का पहला टेस्ट शतक
वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक शानदार छक्का लगाकर पूरा कर इसे यादगार बना दिया. दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन 174 बॉल खेलने के बाद 9 चौके और 3 छक्के से उन्होंने सेंचुरी पूरी की.
October 13, 2025 09:59 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: बाल बाल बचे कैंपबेल
जसप्रीत बुमराह ने शतक के करीब पहुंचे जॉन कैंपबेल के खिलाफ lbw की जोरदार अपील की. कप्तान शुभमन गिल ने काफी देर खिलाड़ियों के बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला लिया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर के फैसले के साथ जाने का फैसला लिया. कैंपबेल बाल बाल बचे.
October 13, 2025 09:38 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने चौथे दिन की शुरुआत स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ की है. पहले ओवर में शाई होप और जॉन कैंपबेल थोड़ा असहज नजर आए. पहली बार इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने इस तरह का बल्लेबाजी की है. कैंपबेल शतक के करीब हैं और अब तक काफी खुलकर बल्लेबाजी की है.
October 13, 2025 09:10 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: वेस्टइंडीज का पलटवार
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पर दूसरे मुकाबले में तीसरे दिन ऐसी ही नौबत आ गई थी. टीम फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई लेकिन फिर जो हुआ उसने एकदम से मैच का रुख पलट दिया. जॉन कैंपबेल और शाई होप ने 2 विकेट गिरने क बाद टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. 138 रन की अटूट साझेदारी कर दिन का खेल खत्म किया. कैंपबेल सीरीज में पहली सेंचुरी जमाने के करीब हैं जबकि होप भी ऐसा ही कुछ करने का इरादा लेकर चौथे दिन उतरेंगे.
October 13, 2025 08:59 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: तीन दिन के खेल में अब तक क्या हुआ
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ओपनर यशस्वी जायसवाल के 175 रन और कप्तान के नाबाद 129 रन की बदौलत भारत ने पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में कुलदीप यादव के 5 विकेट के आगे 248 रन पर सिमट गई. 270 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. शाई होप और जॉन कैंपबेल ने तीसरे दिन जमकर बल्लेबाजी की और स्कोर 2 विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय होप 66 जबकि कैंपबेल 87 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के पास अब भी 97 रन की बढ़त है.
October 13, 2025 08:56 IST
Ind vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: आज चौथे दिन का खेल
नमस्कार, आप सभी का भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग में स्वागत है. आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि भारत जहां मेहमान टीम की दूसरी पारी को ऑलआउट करना चाहेगा तो शाई होप और जॉन कैंपबेल बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेंगे. भारत पहली पारी के आधार पर अब भी वेस्टइंडीज से 97 रन आगे है. अगर भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में कहर ढाया तो पारी की जीत भी संभव है.