National
India will become a 10 trillion dollar economy in the next decade | Good News for India: अगले एक दशक में 10 लाख करोड़ डॉलर की इकॉनोमी बनेगा भारत

India: वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की 54 वें बैठक में दुनिया की आशाओं का केंद्र बनकर उभरा भारत।
मंदी, भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर होते वैश्विक निवेश चक्र के बावजूद वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे भारत की विकास यात्रा के प्रति आश्वस्त नजर आते हैं। सोमवार से दावोस में शुरू हुए 54वें वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के पांच दिवसीय आयोजन के पहले दिन मीडिया से बात करते हुए ब्रेंडे ने कहा, तमाम चुनौतियों के बीच मौजूदा वर्ष में भारत की ग्रोथ रेट 8 फीसदी रह सकती है। ब्रेंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं भारत को एक दशक में या फिर अगले दो दशकों में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनते देख रहा हूं।