Women make calendar and schedule so that she can remember her health | महिलाएं बनाएं ऐसे कैलेंडर व शेड्यूल ताकि याद रख सकें सेहत की बातें
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 05:41:18 pm
गृहस्थी की जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाएं अक्सर खुद को भूल जाती हैं। वे समय पर भोजन ही नहीं, पानी तक नहीं पी पातीं। उन्हें सेल्फ केयर के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। जरूरी है कि वे अपनी और परिवार के अन्य सदस्यों की सेहत पर ध्यान देने के लिए कुछ विशेष कैलेंडर व शेड्यूल तैयार करें –
महिलाएं बनाएं ऐसे कैलेंडर व शेड्यूल ताकि आप याद रख सकें सेहत की बातें
पीरियड्स कैलेंडर अवश्य बनाएं जब बच्चियां टीनएज में आती हैं और प्यूबर्टी वाली अवधि से गुजरती हैं तो अक्सर उनके मन में मासिक धर्म अवधि को लेकर शंका व सवाल होते हैं। इसमें माताएं उनकी मदद कर सकती हैं। उनके लिए आप पीरियड्स कैलेंडर बना सकती हैं। छोटी-सी डायरी में पीरियड्स कैलेंडर बनाकर उसके बैग में रख सकती हैं। मासिक धर्म हर 21 से 35 दिनों की अवधि में आते हैं और दो से सात दिन तक चलते हैं। स्मार्टफोन में पीरियड ट्रैकिंग ऐप भी डाउनलोड कर सकती हैं। बस अवधि के पहले दिन को चिह्नित करें और गिनें कि मासिक धर्म कितने दिनों का है तो मासिक धर्म के पहले दिन से 32 दिन तक गिनें। यह अगले पीरियड्स की अवधि होगी।