National

भारत अंडमान में करेगा ब्रह्मोस टेस्ट! चीन-पाकिस्तान को चेतावनी.

Last Updated:May 16, 2025, 22:54 IST

India issues NOTAM: भारत ने 23-24 मई 2025 के लिए एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है. यह NOTAM अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास जारी किया गया है.NOTAM जारी, भारत करेगा घातक मिसाइल टेस्ट! अंडमान से उठेगा ब्रह्मोस का तूफान?

2022 में अंडमान से किए गए ब्रह्मोस मिसाइल टेस्ट का फोटो. (File Pic)

हाइलाइट्स

भारत ने 23-24 मई 2025 के लिए NOTAM जारी किया.अंडमान में ब्रह्मोस मिसाइल टेस्ट किए जाने की संभावना.ब्रह्मोस की रेंज अब 900 किलोमीटर तक पहुंची.

नई दिल्ली: 23-24 मई… तारीखें तय हैं और जगह भी. अंडमान और निकोबार की लहरों के बीच भारत एक बार फिर मिसाइल शक्ति का दम दिखाने जा रहा है. अगर मिसाइल टेस्ट हुआ तो यह उन देशों को चेतावनी होगा जो भारत की सहनशीलता को कमजोरी समझ बैठे हैं. भारत सरकार ने इस तारीख को NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. यह एक वैधानिक सूचना होती है, जो उड़ानों को उस क्षेत्र से दूर रहने का अलर्ट देती है क्योंकि वहां कोई बड़ा सैन्य या वैज्ञानिक परीक्षण होने वाला है. और जब बात अंडमान की हो, तो समझ जाइए… बात ब्रह्मोस जैसी घातक मिसाइल की हो सकती है.

ब्रह्मोस: भारत की ‘मौन चेतावनी’

ब्रह्मोस कोई आम मिसाइल नहीं है. ये आवाज से लगभग तीन गुना तेज़ चलती है और दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं देती. भारत और रूस की संयुक्त तकनीक से बनी ये मिसाइल जमीन, हवा और समुद्र… तीनों से दागी जा सकती है. इसकी रेंज अब 900 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है, यानी दुश्मन के दिल में उतरने की काबिलियत रखती है.

India issues a NOTAM around the Andaman & Nicobar Islands for a likely, upcoming missile test

Date: 23-24 May 2025 pic.twitter.com/b6sVIcFP4L

— Damien Symon (@detresfa_) May 16, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj