Coming Out Of Jail, They Start Stealing Vehicles – जेल से बाहर आकर करने लग जाते हैं वाहन चोरी

पांच वाहन चोरों से पांच बाइक बरामद

डीएसटी उत्तर और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी पांच वाहन बरामद किए हैं। आरोपी जयपुर शहर और राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों से वाहन चोरी करते हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने करीब दो दर्जन वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगदीश बैरवा (23) पुत्र हनुमान, पचेवर टोंक, राजेश बेनीवाल (21) पुत्र हंसराज और विष्णु बैरवा (18) पुत्र प्रकाश मालपुरा टोंक और रमेश सिंह गुर्जर (23) पुत्र लड्डू लाल और हंसराज वर्मा (18) पुत्र हेमराज रैगर बाटौदा सवाई माधोपुर का रहने वाला हैं।
सस्ती कीमतों में बेचते थे वाहन
पुलिस ने बताया कि टोंक और सवाई माधोपुर के वाहन चोर जयपुर शहर और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों से वाहन चोरी कर उन्हें सस्ती कीमत में बेचते हैं। पुलिस ने पांच वाहन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने मानसरोवर, प्रताप नगर, महेश नगर, शिप्रापथ, मोतीडूंगरी, सांगानेर, दूदू बजाज नगर, सवाई माधोपुर में दो दर्जन वाहन चुराना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश गुर्जर और हंसराज वर्मा अव्वल दर्जे के चोर है जो जेल से छुटने के बाद लगातार वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।