कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला, राजस्थान की 8 महिला नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated:December 30, 2025, 21:36 IST
Mahila Congress New Team : महिला कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान की साफिया जुबेर, ममता वशिष्ठ, हेमलता चौधरी समेत आठ महिला नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. घोषणा के अनुसार राजस्थान से पूर्व विधायक साफिया जुबेर को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है.
ख़बरें फटाफट
सांकेतिक तस्वीर.
जयपुर. महिला कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इस नई कार्यकारिणी का ऐलान कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा किया गया है. इस घोषणा को महिला कांग्रेस को नए सिरे से मजबूती देने और संगठन को जमीनी स्तर तक अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. खास बात यह है कि इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान की महिला नेताओं को विशेष महत्व दिया गया है और प्रदेश से कुल आठ महिला नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
घोषणा के अनुसार राजस्थान से पूर्व विधायक साफिया जुबेर को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. साफिया जुबेर लंबे समय से संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय रही हैं और उन्हें एक सशक्त, अनुभवी और जमीनी स्तर पर मजबूत नेता के रूप में जाना जाता है. उनके राष्ट्रीय महासचिव बनने से राजस्थान के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर महिला कांग्रेस को रणनीतिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
राष्ट्रीय सचिव पद पर राजस्थान की चार महिला नेताओं की नियुक्ति
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान से ममता वशिष्ठ को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. ममता वशिष्ठ संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं और महिला मुद्दों को लेकर उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. इसी क्रम में हेमलता चौधरी को भी महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें संगठन विस्तार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
इसके अलावा रचना समलेटी और शमा बानो को भी महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. दोनों ही नेता संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं और सामाजिक व राजनीतिक अभियानों में उनकी भागीदारी रही है. इन नियुक्तियों से यह संकेत मिलता है कि महिला कांग्रेस नेतृत्व विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है.
नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद पर भी राजस्थान को मिली भागीदारीमहिला कांग्रेस संगठन में समन्वय और जमीनी संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद पर भी राजस्थान की महिला नेताओं को स्थान दिया गया है. हुकम मीणा को महिला कांग्रेस का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही शांता प्रिंस और संगीता गर्ग को भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन तीनों की भूमिका संगठन और विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में अहम मानी जा रही है.
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीतिमहिला कांग्रेस की इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि नई टीम महिला मुद्दों, सामाजिक न्याय और राजनीतिक भागीदारी को लेकर अधिक प्रभावी ढंग से काम करेगी. राजस्थान से बड़ी संख्या में महिला नेताओं को राष्ट्रीय जिम्मेदारी मिलने को प्रदेश कांग्रेस संगठन के लिए भी एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 21:36 IST
homerajasthan
कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला, राजस्थान की 8 महिला नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी!



