Rajasthan
Indian Air Force Day | राजस्थान की बेटियां आसमान से कर रही देश की रक्षा

जयपुरPublished: Oct 08, 2023 10:43:19 pm
देशभर में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है।
राजस्थान की बेटियां आसमान से कर रही देश की रक्षा
जयपुर। देशभर में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। हर साल इस दिन को बहुत ही जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों के लिए सशस्त्र बल वायुसेना के योगदान को समझाना और सराहना करना होता है। भारतीय वायुसेना दिवस वीर और सेवानिवृत्त अधिकारियों को सलामी और सम्मान देने का मौका प्रदान करता है। यह दिन भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों के योगदान को याद करने और उनके साहस और बलिदान को मान्यता देने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस मौके पर वायुसेना अलग-अलग स्थलों पर आकाशीय डिस्प्ले, पैरेड और अन्य कार्यक्रम आयोजित करती है, जिन्हें लोग उपस्थित होकर देखते हैं।