Indian Air Force Iaf Get 12 SU30 MKI Fighter Jets 10000 Crore Tender Given To HAL Know Range Speed Price Features Specifications | भारतीय वायुसेना को मिलेंगे आसमान के जंगबाज, 12 सुखोई-30 MKI के लिए एचएएल को टेंडर जारी किया

नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2023 07:09:41 pm
IAF News: भारतीय वायु सेना आसामानी ताकत बढ़ाने में जुटी हुई है। फिर चाहे वह मिसाइल की बात हो या लड़ाकू विमानों की…
Indian Air Force: भारतीय वायु सेना अमरीकी राफेल के बाद अब एक दर्जन सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए वायु सेना ने 10 हजार करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है। भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों की कमी को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 12 लड़ाकू विमान खरीदा जाएगा। विमान का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। इसमें 60 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय वायु सेना के 260 से अधिक विमानों के बेड़े में सुखोई-30MKI सबसे आधुनिक है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इसी सितंबर में 45 हजार करोड़ रुपए के 9 रक्षा खरीद प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी थी। इसमें यह भी शामिल था।