Rajasthan
Three thousand more applications for admission in engineering colleges | इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीन हजार अधिक आवेदन, लेकिन 10 हजार सीटें रहेंगी खाली

जयपुरPublished: Jul 16, 2023 08:51:47 pm
— इस बार 28 हजार सीटों पर आए 18000 आवेदन, पिछले सालों में आते थे 15 हजार तक
कॉलेजों में प्रवेश के लिए मेरिट जारी
जयपुर। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस बार रुझान बढ़ा है। तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के जरिए अपनाई जा रही प्रवेश प्रक्रिया में करीब 18 हजार आवेदन आए हैं। प्रवेश के लिए सभी की मेरिट जारी कर दी गई है।
पिछले पांच सालों से तुलना करें तो अधिकतम करीब 15 हजार आवेदन ही प्राप्त होते थे। ऐसे में करीब तीन हजार आवेदन अधिक प्राप्त हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी राज्य में इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 10 हजार सीटें खाली रहेंगी। कारण है कि करीब 78 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 28 हजार सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।