भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई 15 करोड़ की हेरोइन, ड्रोन से की गई ड्रॉप, BSF और पुलिस ने ढूंढ निकाली

Last Updated:March 22, 2025, 10:04 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर के रावला इलाके में BSF और पुलिस ने 3 किलो हेरोइन बरामद की है. इसे पाकिस्तान की और से ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में ड्रॉप किया गया है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बीएसएफ और पुलिस को यह हेरोइन रावला इलाके में मिली है.
हाइलाइट्स
BSF और पुलिस ने 3 किलो हेरोइन बरामद की.हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई.ड्रोन से पाकिस्तान से हेरोइन ड्रॉप की गई थी.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के रावला इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्थानीय पुलिस को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में 3 किलो हेरोइन बरामद हुई है. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. BSF की इंटेलिजेंस विंग को पाकिस्तान से बॉर्डर इलाके में हेरोइन ड्रॉप किए जाने की जानकारी मिली थी. उसके आधार पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. BSF का मानना है कि हेरोइन को पाकिस्तान से ही ड्रॉप किया गया है.
बीएसएफ और पुलिस इसे रिसीव करने के लिए आने वाले स्थानीय तस्करों की पहचान की कोशिश कर रही है. श्रीगंगानगर में होली से ठीक पहले भी 13 मार्च को भी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन भारतीय सीमा में ड्रॉप की गई थी. उसे भी पुलिस और BSF के जवानों ने बरामद किया था. उस समय हेरोइन श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर थाना इलाके के 5FD के गांव पास गेहूं के खेत में मिली थी. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई थी.
बीएसएफ पाकिस्तान के कई ड्रोन को मार गिरा चुकी हैबॉर्डर इलाके में पाकिस्तान बीते दो-तीन बरसों से स्थानीय तस्करों की मदद से बार-बार ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. पाकिस्तान ड्रग्स को ड्रोन के जरिये भेजता है. स्थानीय तस्कर उसे रिसिव करते हैं और फिर उसे पंजाब तथा अन्य राज्यों में पहुंचाते हैं. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का बीएसएफ कई बार खुलासा कर चुकी है. कई बार स्थानीय तस्करों को दबोचा भी गया है. वहीं बीएसएफ के जवान दो-तीन बार ड्रग्स ड्रॉप करने आए ड्रोन को मार गिरा भी चुके हैं.
17 मार्च को पाकिस्तानी महिला को पकड़ा गया थापाकिस्तान से सटे राजस्थान के इस इलाके में इस माह 17 तारीख को एक पाकिस्तानी महिला भी भारत की सीमा में घुस गई थी. उसका नाम हमारा उर्फ अमारा है. उसे भी सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने ही पकड़ा था. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी. अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला लिया गया है. अमारा ने बलूचिस्तान में स्थित अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह भारत में शरण लेने आई थी. उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया था.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 10:04 IST
homerajasthan
भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई 15 करोड़ की हेरोइन, BSF ने ढूंढ निकाली