Indian Army College: यहां पा लिया एडमिशन, तो सेना में अधिकारी बनना कंफर्म, ऐसे मिलेगा दाखिला
Indian Army College: ग्रेजुएशन के बाद अक्सर लोगों को ऐसे कॉलेज की तलाश होती है कि जहां एडमिशन मिलने के बाद भविष्य संवर जाए. ऐसे कॉलेज में एडमिशन पाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद सेना में अधिकारी (Army Officer) बन जाते हैं. इसे ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी यानी OTA भी कहा जाता है. ओटीए में शामिल होना हर उन उम्मीदवार का सपना होता है, जो भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा के साथ जुड़ना चाहते हैं. इस कॉलेज में शामिल होने के लिए CDS, SSC Tech, NCC Special Entry Scheme और JAG Entry गेट है. इसे पार करने के बाद ही यहां दाखिला मिल सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA)ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) भारतीय सेना का एक ट्रेनिंग संस्थान है. यहां शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर्स को ट्रेंड किया जाता है. इसकी स्थापना वर्ष 1963 में की गई थी. यह चेन्नई से लगभग 15 किलोमीटर दक्षिण में 750 एकड़ में फैला हुआ है. हर साल यहां लगभग 750 शॉर्ट सर्विस कमीशन सेना अधिकारी तैयार होते हैं. भारतीय सेना के विभिन्न हथियारों और सेवाओं में महिलाओं को शॉर्ट सर्विस कमीशन देने वाली देश की एकमात्र एकेडमी है. यह विशिष्ट एकेडमी देश के सावधानीपूर्वक चयनित युवाओं को बेहतरीन मिलिट्री ट्रेनिंग मुहैया कराती है और इन लड़कों और लड़कियों को भविष्य के मिलिट्री कमांडर बनाती है.
भारतीय सेना ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ऐसे मिलेगा दाखिलाCDS: भारतीय सेना के इस एकेडमी या कॉलेज में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों का सीडीएस की परीक्षा को पास करना होगा. इस पास करने के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू को क्लियर करना होगा. जो भी उम्मीदवार एसएसबी इंटरव्यू में सफल होंगे, उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर ज्वाइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे. इसके बाद आपका दाखिला यहां मिल जाएगा.
SSC Tech: पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट ओटीए चेन्नई में शामिल होने के लिए एसएससी टेक्निकल के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है और उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री में उनके प्रतिशत के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
NCC Special Entry Scheme: न्यूनतम बी ग्रेड के साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट रखने वाले पुरुष और महिला ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है और उम्मीदवारों को उनके ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
JAG Entry: जो भी पुरुष और महिला उम्मीदवार लॉ ग्रेजुएट हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है और शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को सीधे SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
ये भी पढ़ें…BSF में नौकरी की भरमार, ITI, 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, 112000 पाएं सैलरी112000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो सामाजिक न्याय मंत्रालय में तुरंत करें आवेदन
Tags: Admission, CDS, Indian army, Indian Army news, Join Indian Army, NCC
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 11:44 IST