Indian Army College: बेटे-बेटी को बनाना है सेना में अफसर, तो यहां दिलाएं दाखिला, ऐसे मिलता है एडमिशन

Last Updated:March 22, 2025, 19:40 IST
Indian Army Air Defence College: माता-पिता अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं कि उन्हें कहां दाखिला दिलाया जाए, जहां उनका करियर अच्छा हो जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार…और पढ़ें
Indian Army College: यहां से पढ़ाई करने पर सेना में अफसर बनना पक्का!
Indian Army Air Defence College: हर माता-पिता को अपने बच्चों को लेकर चिंता रहती है कि वह ऐसी जगह से पढ़ाई करें, जहां से उनका भविष्य उज्जवल हो जाए. इसके लिए उन्हें अपने बच्चों को लेकर ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है कि जहां एडमिशन मिलने पर लाइफ एक दम से सेट हो जाए. अगर आपको भी अपने बच्चों के लिए ऐसे ही कॉलेज की तलाश है, तो आपके लिए यह कॉलेज बेहतरीन हो सकता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज (AADC) है. यहां से पढ़ाई करने वाले सेना में सीधे ऑफिसर बन जाते हैं.
आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज (AADC)आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज (AADC) भारतीय सेना के एयर डिफेंस कोर के ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख संस्थान है. यह प्रतिष्ठित कॉलेज ओडिशा के गंजम जिले में स्थित गोपालपुर मिलिट्री स्टेशन में लगभग 2728 एकड़ में फैला हुआ है. इस कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के वायु रक्षा कोर (AAD) के कर्मियों को एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम और एंटी-एयरक्राफ्ट वारफेयर की तकनीकों में ट्रेंड करना है. AADC केवल सेना के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों के लिए भी स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाता है.
इंडियन आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटीआर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में दाखिला लेना के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. इसके साथ ही आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को फिजिकल और मानसिक रूप से फिट होना आवश्यक है.
इंडियन आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में ऐसे मिलेगा एडमिशनआर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा को पास करना होगा. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद CDS परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह प्रक्रिया पांच दिनों तक चलती है, जिसमें उम्मीदवार के लीडरशिप स्किल, मेंटल टफनेस एंड फिजिकल फिटनेस का टेस्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें…IIT Delhi से करना चाहते हैं पढ़ाई, तो बस चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स, मिल जाएगा दाखिला, आवेदन शुरूCUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, cuetpg.ntaonline.in से ऐसे करें डाउनलोड
First Published :
March 22, 2025, 19:40 IST
homecareer
बेटे-बेटी को बनाना है सेना में अफसर,तो यहां दिलाएं दाखिला, ऐसे मिलता है एडमिशन