National
Indian Army contingent leaves for France to participate in Bastille Da | बेस्टिल-डे परेड में शामिल होने भारतीय सेनाओं का दल फ्रांस रवाना
नई दिल्लीPublished: Jul 06, 2023 08:08:42 pm
– टीम में शामिल हैं तीनों जवानों के 269 जवान व अधिकारी
– 14 जुलाई को हो रही परेड में मोदी होंगे मुख्य अतिथि
बेस्टिल-डे परेड में शामिल होने भारतीय सेनाओं का दल फ्रांस रवाना
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं का दस्ता गुरुवार को पेरिस के लिए रवाना हो गया। इस दल में तीनों सेनाओं के 269 अधिकारी और जवान शामिल हैं। यह दस्ता चैम्प्स एलिसीज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होने वाली परेड में फ्रांस की सेना के साथ मार्चपास्ट करेगा। भारतीय वायुसेना के तीन राफेल विमान भी परेड के दौरान होने वाले फ्लाई पास्ट का हिस्सा बनेंगे।