Indian Army Officer died 6 Other Soldiers Injured in Siachen Glacier Tent Fire | साथियों की जान बचाते-बचाते खुद शहीद हुए कैप्टन अंशुमन, सियाचिन में सामने आई दिल दहलाने वाली कहानी
नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2023 09:39:55 pm
Siachen Glacier Fire Accident: जम्मू कश्मीर के सियाचिन से बुधवार को एक दिल दहलाने वाले हादसे की खबर सामने आई है। बर्फ से घिरे सियाचिन में आग से सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई। जबकि 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए।
साथियों की जान बचाते-बचाते खुद शहीद हुए कैप्टन अंशुमन, सियाचिन में सामने आई कहानी
Siachen Glacier Fire Accident: जम्मू कश्मीर का सियाचिन इलाका सालों भर बर्फ से घिरा होता है। यह काफी ऊंचाई पर है, ऐसे में यहां सालों भर कड़ाके की ठंड पड़ती है। यह दुर्गम इलाका सामरिक नजरिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सियाचिन एक अहम पोस्ट बनकर सामने आया था। आज यहां से एक दिल दहलाने वाले हादसे की खबर सामने आई है। बर्फ से घिरे सियाचिन में आग से सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई। जबकि 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए। जिस कैप्टन की मौत हुई, उनकी कहानी बहादुरी की ऐसी मिसाल है, जिसे जानकर आप भी भारतीय सेना पर गर्व करेंगे।