National

Indian Army On Operation Sindoor: Indian Army PoK Attack surgical strike Pahalgam attack response Operation Sindoor- PoK में India की Surgical Strike, आतंकियों को मिला करारा जवाब

Last Updated:May 07, 2025, 03:09 IST

Indian Army Operation Sindooor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत में जिन महिलाओं का सुहाग आतंकियों ने उजाड़ा उनका खात्मा भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कर दिया है. भारतीय सेना ने इसके बा…और पढ़ेंन्याय हो गया, जय हिंद... POK में हमले के बाद भारतीय सेना का बड़ा बयान

भारत की सेना ने POK में हमला किया है. (Reuters)

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से POK में आतंकी ठिकानों को नष्ट कियापहलगाम हमले का बदला लेते हुए 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनायासेना ने कहा, ‘न्याय हो गया है, जय हिंद!’

इस्लामाबाद: भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है. भारत में जब ज्यादातर लोग रात में गहरी नींद में सो रहे थे, तब पीओके में मौजूद पाकिस्तानी आतंकियों की नींद हराम हो गई. भारतीय सेना ने 6-7 मई की मध्य रात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. ये ठिकाने वो थे, जहां से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी. पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार के बाद भारत ने चेतावनी दी थी कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. भारतीय सेना ने इसके बाद कहा कि ‘न्याय हो गया है, जय हिंद.’

इस सटीक और सधे हुए हमले में पाकिस्तान की किसी सैन्य चौकी को निशाना नहीं बनाया गया और न ही उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया है. भारत का ये कदम आतंक के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति का सबूत है. भारतीय सेना ने सुबह तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. सेना ने उन नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे. भारतीय सेना के आधिकारिक X अकाउंट ADGPI – INDIAN ARMY ने पोस्ट किया, ‘न्याय हो गया. जय हिंद!’

“प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx

— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj