थिएटर्स में धुआं उड़ाने के बाद ओटीटी पर आ रही ‘धुरंधर’, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Last Updated:December 23, 2025, 07:21 IST
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. 5 दिसंबर को रिलीज के बाद से फिल्म सिनेमाघरों पर कब्जा जमाए हुए है. 17 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ की धुआंधार कमाई जारी है. आदित्य धर की फिल्म थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई के बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.

अगर आप आदित्य धर की इस फिल्म को अबतक थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं, तो परेशानी की कोई बात नहीं है. जल्द ही ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. सिनेमाघरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बीच अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ते जा रहा है. तो चलिए बताते हैं किस प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं.

फिल्म की शानदार कमाई अभी थमने का नाम नहीं ले रही है और बड़े शहरों में दर्शकों की भीड़ लगातार बनी हुई है. इसकी सफलता ने इसे हाल के बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी कमर्शियल हिट्स में शामिल कर दिया है.

आदित्य धर की धुरंधर ने धुआंधार रफ्तार के साथ तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाली ये दूसरी फिल्म है. 500 करोड़ के क्लब में सबसे तेजी से शामिल होने वाली ये दूसरी फिल्म. पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है जिसने 11 दिन में रिकॉर्ड दर्ज किया. वहीं आदित्य धर की फिल्म ने 16 दिन में ये कीर्तिमान हासिल किया.
Add as Preferred Source on Google

फिल्म की ताबड़तोड़ सफलता और लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इस स्पाई थ्रिलर के राइट्स खरीद लिए है. अगले महीने फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. धुरंधर 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका तेलुगू वर्जन भी रिलीज किया जा सकता है, जिससे फिल्म की पहुंच हिंदी भाषी दर्शकों के अलावा अन्य रीजन तक भी बढ़ेगी. धुरंधर की स्टारकास्ट में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी नजर आते हैं. वहीं, सपोर्टिंग रोल में मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक शामिल हैं.

फिल्म का पैपी ट्रैक शरारत भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये गाना क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान पर फिल्माया गया है. फिल्म से इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें क्रिस्टल और आयशा के डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार में नजर आए अक्षय खन्ना फिल्म की लाइमलाइट लूट ले गए. विलेन रहमान डकैत के किरदार में अक्षय का अभिनय वाकई काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने अपने अभिनय से सबको अपना मुरीद बना लिया.

पहली पार्ट की सफलता के बाद अब सभी को धुरंधर के दूसरे पार्ट का भी इंतजार है. दो हिस्सों में बनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 07:21 IST
homeentertainment
थिएटर्स में धुआं उड़ाने के बाद ओटीटी पर आ रही ‘धुरंधर’, जानें कब और कहां होगी



