Indian Army Story: नेशनल लेवल की एथलीट, इंजीनियरिंग छोड़ी, NDA चुना, अब सेना में बनेंगी अधिकारी

Last Updated:April 04, 2025, 13:53 IST
Indian Army Story: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में सफलता की नई इबादत लिख डाले. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो NDA की परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बनकर गौरव बढ़ाया है.
Indian Army Story: इंजीनियरिंग छोड़ NDA की चुनी राह
Indian Army Story: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा अपने जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लें. बच्चों की ऐसी सफलता से माता-पिता भी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जिन्होंने NDA की परीक्षा को पास करके भारतीय सेना में ऑफिसर बनेंगी. उनका यह सफर कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम रितुल दुहान (NDA Cadet Ritul Duhan) है.
सेना में बनीं ऑफिसरबटालियन कैडेट कैप्टन रितुल दुहान मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. वह हिसार जिले से ताल्लुक रखते हैं. वह उन चुनिंदा महिला कैडेटों में से एक हैं, जो इस मई में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से ग्रेजुएट होने वाली हैं. वह नेशनल लेवल की एथलीट और स्टेट लेवल की वाद-विवाद प्रतियोगी रही हैं. रितुल दुहान की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का उदाहरण है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ा चुना NDAरितुल को सेना में करियर बनाने का विचार उस समय आई, जब वर्ष 2021 में महिलाओं को एनडीए में आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. इससे पहले वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन अपने राज्य की मिलिट्री परंपरा और देश की सेवा के जज़्बे ने उन्हें एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया. जब उन्होंने परीक्षा पास की, तो उनके माता-पिता की गर्व से आंखें भर गई और उन्हें यकीन हो गया कि उन्होंने सही रास्ता चुना है.
एनडीए में महिला कैडेटों का पहला बैचरितुल बताती हैं कि महिलाओं को एनडीए में शामिल करना एक ऐतिहासिक कदम था. 75 सालों तक यह एकेडमी केवल पुरुष कैडेटों के लिए थी. इसलिए जब पहली बार महिला कैडेट आए, तो यह सभी के लिए एक नया अनुभव था. शुरू में कुछ अनिश्चितताएं थीं, लेकिन धीरे-धीरे एकेडमी ने बदलाव किए और महिला कैडेटों को मुख्यधारा में पूरी तरह से शामिल कर लिया गया.
रितुल दुहान और उनके साथ की महिला कैडेटों का यह सफर न केवल उनके लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है. एनडीए में महिलाओं की भागीदारी भारतीय सेना में एक नए युग की शुरुआत भी है.
ये भी पढ़ें…NEET में 720 में से 705 अंक, टॉप स्कोरिंग की ऐसी बनाई रणनीति, MBBS करने पहुंच गई AIIMS
First Published :
April 04, 2025, 13:53 IST
homecareer
नेशनल लेवल की एथलीट, इंजीनियरिंग छोड़ चुना NDA, अब सेना में बनेंगी अधिकारी