गर्मियों में अचानक कम हो गई आपके गाय की दूध? 7 स्टेप को फॉलो कर डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रेस से बचाए

Last Updated:April 17, 2025, 13:48 IST
गर्मियों में पशुओं को हीट स्ट्रेस और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए ठंडा पानी, हरे चारे, नींबू और आंवला देना जरूरी है. पशुओं को 4-5 बार पानी पिलाना, नमक मिलाना और ठंडी जगह पर रखना जरूरी है.X
गर्मियों में पशुओ का भी रखें विशेष ध्यान, सावधानी नहीं बरतेंगे तो हो सकता है बड़
रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं- गर्मियों की तेज तपिश सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि पशुओं को भी बुरी तरह प्रभावित करती है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र गोदारा बताते हैं कि गर्मियों में पशु ‘हीट स्ट्रेस’ में आ जाते हैं, जिससे उनका दूध उत्पादन और प्रजनन क्षमता दोनों ही प्रभावित होते हैं. यदि हीट स्ट्रेस लगातार बना रहे तो पशुओं को हीट स्ट्रोक हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.
पानी की मात्रा बढ़ाना है ज़रूरीगर्मियों में पशुओं को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए ठंडा और साफ पानी देना आवश्यक है. आमतौर पर पशुपालक दिन में दो बार ही पानी पिलाते हैं, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि इस मौसम में पशुओं को दिन में कम से कम 4 से 5 बार पानी पिलाना चाहिए.
नमक और नींबू से बढ़ाएं इम्युनिटीपशुओं को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उनके पानी में काला और सेंधा नमक मिलाना चाहिए. साथ ही पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आंवला और नींबू देना भी फायदेमंद होता है. गर्म तासीर वाले पदार्थों से परहेज जरूरी है.
हरे चारे और ठंडी जगह का रखें ध्यानगर्मियों में हरे चारे की व्यवस्था अनिवार्य है. इसके अलावा पशुओं को बांधने की जगह को लू की दिशा से बचाकर ठंडा रखने का विशेष ध्यान रखना चाहिए. छायादार और हवादार स्थान हीट स्ट्रेस को कम करने में मददगार होते हैं.
सावधानी ही सुरक्षाडॉ. गोदारा के अनुसार, इन साधारण लेकिन प्रभावी उपायों को अपनाकर पशुओं को गर्मियों के जानलेवा असर से बचाया जा सकता है. समय पर ध्यान न देने पर नुकसान बहुत बड़ा हो सकता है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 13:48 IST
homerajasthan
गर्मियों में अचानक कम हो गई आपके गाय की दूध? 7 स्टेप को फॉलो कर डिहाइड्रेशन