Dholpur Baseri Mass Marriage 2025

Last Updated:November 09, 2025, 10:22 IST
Dholpur News: धौलपुर के बसेड़ी कस्बे में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 61 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की. कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, सौहार्द और आर्थिक सहयोग का सुंदर उदाहरण पेश किया, जिससे गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे.
ख़बरें फटाफट
सचिन शर्मा.
धौलपुर। धौलपुर जिले के बसेड़ी कस्बे में रविवार को आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बन गया. इस भव्य आयोजन में 61 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं. इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि समाज में एकता और भाईचारा आज भी मजबूत है.
दूल्हों की शोभायात्रा और भव्य स्वागतकार्यक्रम का शुभारंभ गांधी तिराहे से हुआ, जहाँ से दूल्हों की शोभायात्रा पारंपरिक बैंड-बाजों और सजी-धजी घोड़ियों के साथ निकली. यह शोभायात्रा बसेड़ी कस्बे के मुख्य बाजार, पुराना बस स्टैंड, हवेली थोक, पीएनबी बैंक, पीपल मंडी, भारद्वाज मार्केट और बयाना मोड़ से होते हुए विवाह स्थल तक पहुँची. पूरे मार्ग में समाज के लोगों और व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया, जिससे माहौल और भी आनंदमय तथा उत्सवपूर्ण बन गया.
विवाह संस्कार और उपहारविवाह स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह संस्कार सम्पन्न हुए. इस दौरान वर-वधुओं को गृहस्थ जीवन के आदर्श सूत्रों की जानकारी दी गई और उन्हें सुखी दांपत्य जीवन के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी उपयोगी सामग्री और आशीर्वाद के रूप में उपहार भी दिए गए, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिली.
सामाजिक सौहार्द और व्यवस्थाइस अवसर पर सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही. सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की. कार्यक्रम में बसेड़ी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा.
सामूहिक विवाह आयोजन ने न केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक राहत दी बल्कि सामाजिक एकजुटता का सशक्त संदेश भी दिया. आयोजन की सफलता में समिति सदस्यों, स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों का अहम योगदान रहा.
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 10:17 IST
सात फेरे, एक मंच, 61 जोड़े… धौलपुर के बसेड़ी में गूंजी शहनाइयों की गूंज!



