म्यांमार भूकंप: ऑपरेशन ब्रह्मा में भारतीय सेना का टेलिमेडिसिन सेंटर सक्रिय

Last Updated:April 06, 2025, 12:54 IST
Operation Brahma: आपदा में देवदूत बनी भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन को लगातार जारी रखा है. सबसे पहले प्रथमिकता थी कि जल्द से जल्द म्यांमार में पीडितों के लिए चिकित्सा व्यावस्था को शरू करना. सेना ने बड़ी तेजी से मं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने म्यांमार में 200 बेड का फील्ड अस्पताल स्थापित किया.दिल्ली से 2800 किमी दूर टेलिमेडिसिन द्वारा इलाज जारी है.ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 5 दिन में 700 मरीजों का इलाज हुआ.
Operation Brahma: म्यांमार में भूंकप त्रास्दी को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया. जनजीवन पटरी पर आना शुरू हो रहा है. भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्रह्मा अब तक जारी है. सेना का फील्ड अस्पताल पूरी तरह से एक्टिव है. म्यांमार के भूकंप पीड़ितो के बेहतर इलाज मिले इसलिए सीधा दिल्ली के आर आर अस्पताल यानी की सेना के रिसर्च एंड रेफ्रल अस्पताल से सीधा इजाल किया जा रहा था. सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है. सेना ने दिल्ली से लेकर म्यांमार के मंडाले के आर्मी फील्ड अस्पताल को हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो लिंक से जोड़ दिया. यह अपनी तरह का पहला एक्सपेरिमेंट था. और यह पूरी तरह से सफल रहा.
2800 किलोमीटर से जारी है टेलिमेडिसिन ऑपरेशनसेना के फील्ड अस्पताल के एक सिग्नलिंग डिटैचमेंट ने मंडाले में एक टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है. उच्च-टेक संचार तकनीक का इस्तेमाल कर के अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू तौर पर चला रहा है.मेजर वर्षचसा शर्मा की अगुवाई में एक उच्च-फ्रीक्वेंसी (HF) रेडियो लिंक स्थापित किया है. यह 2800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को कवर करता है.जिससे म्यांमार और भारत के बीच रीयल टाइम में चिकित्सा परामर्श संभव हो सका है. इस संचार नेटवर्क में एक सैटेलाइट टर्मिनल भी शामिल है. यह टर्मिनल 24X7 चिकित्सा सहायता प्रदान करता है. इससे आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर), नई दिल्ली में तैनात विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाता है. किसी भी तरह के इमर्जेंसी ऑपरेशन में दिल्ली में बैठे स्पेशेलाइज्ड सीनियर डॉक्टर से कंसल्ट किया जा रहा है. सेना ने इसके अलावा हाई-स्पीड इंटरनेट लिंक की सुविधा देकर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में कम्यूनिकेशन को बहाल करने में मदद की.
5 दिन में 700 मरीजों का इलाजऑपरेशन ब्रह्मा के तहत सबसे पहले सेना ने 200 बेड का एक अस्पताल स्तापित किया.आगरा से भारतीय सेना के 50(I) पैरा ब्रिगेड के फील्ड अस्पताल की टीम के 118 स्पेशलिस्ट रेस्क्यू टीम दिन रात पूड़ितों के उपचार में जुटा है. हाई टेक उपकरण की मदद से पांच दिन में 700 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया. सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 5 अप्रैल तक कुल 716 मरीजों का इलाज किया गया. कुल 38 छोटी सर्जरी और 20 बड़े ऑपरेशन को सेना के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. इनमें से एक ऑपरेशन तो 6 घंटे चला.इस अस्पताल में 715 लैब टेस्ट और 65 एक्स रे किए गए. जरिए और कम्यूनिकेशन यूनिट के साथ 29 मार्च को म्यांमार पहुंचा था. इस फैसेलिटी में हर तरह के ट्रॉमा केसा के साथ साथ इमरजेंसी ऑपरेशन को भी बेहतर तरीके से अंजाम दे रही है.
First Published :
April 06, 2025, 12:54 IST
homenation
2800 km दूर से हो रहा ट्रीटमेंट, दिल्ली के R&R अस्पताल से जा रहे निर्देश