1971 भारत-पाक युद्ध: खलना की लड़ाई में भारतीय सेना की जीत-India-Pakistan War News

Last Updated:May 09, 2025, 00:52 IST
इतिहास गवाह है कि भारत न सिर्फ अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेना जानता है, बल्कि दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब देना भी जानता है. यकीन न हो तो पाकिस्तान के हुक्मरान ये तस्वीर जरूर देख लें.
1971 :: खुलना की लड़ाई के दौरान पकड़े गए पाकिस्तानी सैनिकों को उतारने की निगरानी करते भारतीय सैनिक.
हाइलाइट्स
1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया.खलना की लड़ाई में भारतीय सेना ने बड़ी जीत हासिल की.यह तस्वीर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है.
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. यह कोई आम तस्वीर नहीं है. यह उस ऐतिहासिक पल की गवाही है जब 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने खलना (Khulna, पूर्वी पाकिस्तान, अब बांग्लादेश) की लड़ाई में बड़ी जीत हासिल कर पाकिस्तानी सैनिकों को बांधकर बंदी बना लिया था.
इस तस्वीर में दिख रहे पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना की निगरानी में ट्रक से उतारे जा रहे हैं. कुछ के हाथ पीछे बंधे हैं और चेहरे पर हार का स्पष्ट भाव दिख रहा है, वहीं एक भारतीय सैनिक बंदूक लिए पहरा दे रहा है. यह नजारा भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है.
1971 :: Indian Soldier Supervises Unloading of Pakistani Soldiers Captured During Battle of Khulna pic.twitter.com/0QdN4jRqx2
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) May 8, 2025