Sports
indian batters with most odi runs for india after World Cup 2019 kohli | ICC World Cup 2019 के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

1) विराट कोहलीकोहली इस समय बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद इस लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद अभी तक विराट कोहली 1041 रन बना चुके हैं। विराट ने कई सीरीज में आराम भी किया है और वो पिछले एक साल से खास रन भी नहीं बना पाए है। इसके बावजूद वो नंबर पर वन पर है। सोचिए अगर वो लगातार फॉर्म में रहते तो उनके आंकड़ें कितने खास होते।

2) केएल राहुल
राहुल का फॉर्म पिछले कुछ सालों में काफी शानदार रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2019 में राहुल ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली थी। इसके बाद भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अभी तक वो कुल 930 रन बना चुके हैं। अगले साल वर्ल्ड कप से पहले तक ये आंकड़ा और भी आगे जाएगा। राहुल इस समय इंजरी से भी जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
2 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता
3) शिखर धवनधवन को अब टी-20 और टेस्ट में चयनित नहीं किया जाता है लेकिन सेलेक्टर्स को अभी भी उनके ऊपर वनडे में भरोसा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्टर्स ने उनका चयन कर ये बात बता दी है। शिखर धवन भी वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा थे। हालांकि वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद से वनडे में वो अभी तक 844 रन बना चुके हैं।।
