कभी-कभी दिन में एक वक्त खाने को भी तरसती हैं भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम कप्तान

कभी-कभी दिन में एक वक्त खाने को भी तरसती हैं भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम कप्तान
बेंगलुरु: पहले टी-20 ब्लाइंड महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर कप्तान दीपिका टीसी ने कहा, मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से आती हूं. कभी-कभी हमें एक दिन में ठीक से खाना खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था. इस विश्व कप को जीतकर हमें बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है.इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि यह जीत टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है. भारत ने रविवार को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन पर रोक दिया और फिर 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया.
homevideos
कभी-कभी दिन में एक वक्त खाने को भी तरसती हैं भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम कप्तान




