सुनील गावस्कर के घर पहुंचा भारतीय क्रिकेटर, छोटी बहन आ गई पसंद, की शादी की डिमांड, फिर जो हुआ…
नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर जाने माने क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहता है. एक बार उनके घर पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ गए थे. जब वह गावस्कर के घर गए थे तो उनकी छोटी बहन को दिल दे बैठे और शादी के लिए कहने लगे थे. बाद में सुनील गावस्कर शादी के लिए मान गए थे.
सुनील गावस्कर ने इसके बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि गुंडप्पा बहुत ही खतरनाक इंसान है. मैंने उसे घर में बुलाने की गलती की. नतीजा भी थोड़ा अलग ही रहा था.” दरअसल बात है साल 1970-71 की. उस समय भारतीय टीम के साथ गावस्कर और वेस्टइंडीज से लौट रहे थे. गावस्कर ने उन्हें घर पर चलने का ऑफर दिया फिर गुंडप्पा भी उनके साथ उनके घर चले गए.
जब गुंडप्पा सुनील गावस्कर के घर गए तो पहली नजर में ही वो गावस्कर की छोटी बहन को दिल दे बैठे. ऐसा नहीं था कि गावस्कर की बहन गुंडप्पा को पसंद नहीं करती थी वो भी उन्हें पसंद करने लगी थी. धीरे धीरे दोनों में प्यार हुआ और गुंडप्पा ने शादी की डिमांड की. सुनील गावस्कर भी इसके लिए राजी हो गए थे. 1978 में गावस्कर की बहन कविता और गुंडप्पा ने एक दूसरे से शादी रचाई थी.
गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए कुल 91 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में क्रमश: 6080 और 439 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक भी शतक नहीं है. जबकि टेस्ट में 14 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है. गुंडप्पा ने टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 1 ही विकेट अपने नाम किए हैं. गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1983 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 17:57 IST