Indian cricketers are allowed travel SAT20 leagues: लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम ने SA20 लीग में जाने की बीसीसीआई से इजाजत मांगी है.

Last Updated:December 22, 2025, 20:03 IST
LSG Player in SAT20 leagues: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से ठीक पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के कुछ खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जाएंगे. इसके लिए लखनऊ की टीम ने बीसीसीआई से खास परमिशन भी मांगी है. बीसीसीआई की तरफ से लखनऊ की मांग को मान लिया गया है.
आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हैं आवेश खान
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने कमर कस लिया है. इसके लिए टीम ने बीसीसीआई से एक खास परमिशन भी लिया है. दरअसल लखनऊ की टीम ने अपने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए विदेशी लीग में भेज रही है. लखनऊ अपने तेज गेंदबाज आवेश खान और मोहसिन खान को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भेजने की तैयारी में हैं. ये दोनों SA20 लीग के दौरान एलएसजी की डरबन सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे.
एसए टी20 लीग 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. लीग में आवेश और मोहसिन खान डरबन सुपर जायंट्स के कोच की निगरानी में अपने कौशल निखारने का काम करेंगे, चूंकि आवेश और मोहसिन में से कोई भी फिलहाल बीसीसीआई या अपनी स्टेट टीमों के साथ अनुबंधित नहीं है. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने किसी भी नियम के उल्लंघन से बचने के लिए बीसीसीआई से पहले ही अनुमति ले ली है. बीसीसीआई की तरफ से भी टीम को मंजूरी मिल गई. आवेश और मोहसिन के अलावा नमन तिवारी को भी साउथ अफ्रीका भेजा सकता है.
आवेश और मोहसिन को दिग्गज कोचों से मिलेगी ट्रेनिंग
बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन टीम के सपोर्ट स्टाफ में लांस क्लूजनर, टॉम मूडी, भरत अरुण और कार्ल क्रो शामिल किया हैं. इनमें से तीन आईपीएल में लखनऊ के लिए भी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. लखनऊ को आवेश और मोहसिन खान को लय में वापस लाना है. ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर हैं. ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन से पहले ये दोनों गेंदबाज खुद को आईपीएल 2026 के लिए पूरी तरह से तैयार करेंगे.
पीछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेले थे मोहसिन
लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेले थे. हालांकि, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया. इसके अलावा आवेश खान आईपीएल 2025 में चोटिल होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल रिहैब से गुजर रहे हैं और उन्होंने धीरे-धीरे गेंदबाजी शुरू कर दी है. ऐसे में डरबन का यह दौरा उनकी रिकवरी में काफी मददगार साबित होगा.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 20:03 IST
homecricket
भारतीय क्रिकेटर को विदेशी लीग में जाने की मंजूरी, LSG ने ली BCCI से खास इजाजत



