भजनलाल कैबिनेट: सचिवालय में मंत्रियों को आवंटित हुए कमरे, जानें किस मंत्री का कहां होगा ठिकाना?

रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल के विस्तार का काम पूरा हो चुका है. मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए राजधानी जयपुर में स्थित सचिवालय में चैम्बर भी आवंटित कर दिए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मंत्रियों के पोर्टफोलियों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. अभी आमजन में इस बात की बेहद उत्सुकता बनी हुई है कि कौनसा मंत्री कौनसे महकमे को संभालेगा.
पोर्टफोलियो तय होते ही भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ जाएगी. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शामिल किया गया है. शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इनको शपथ दिलाई थी. इनमें 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. विभागों को बंटवारा होने के बाद सरकार की पूरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी.

सचिवालय में यह होगी मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था.
सीएम भजनलाल और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा ने 16 दिन पहले बीते 15 दिसंबर को शपथ ली थी. उसके बाद अब भजनलाल मंत्रिमंडल में उन समेत कुल 25 सदस्य हो गए हैं. मंत्रिमंडल में अभी पांच स्थान खाली रखे गए हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले या ठीक उसके बाद इन पांच स्थानों को दूसरे विस्तार में भरा जाएगा. इसके लिए पार्टी अभी वेट एंड वॉच कर रही है और राजनीतिक समीकरण देखा जा रहा है.
17 मंत्री बैठेंगे मंत्रालय भवन में
जानकारी के अनुसार नए बनाए गए मंत्रियों में से 17 मंत्री मंत्रालय भवन में बैठेंगे, जबकि 5 मंत्री सचिवालय मुख्य भवन में बैठेंगे. दोनों डिप्टी सीएम को मुख्य भवन में पहले ही चैम्बर आवंटित किए जा चुके हैं. सचिवालय में जिन मंत्रियों को कक्ष आवंटित किए गए हैं उनमें से किरोड़ीलाल मीणा को मंत्रालय भवन में 6115 से 6118 नंबर कमरे दिए गए हैं. गजेंद्र सिंह को मुख्य भवन में 1143, 2119-2120 आवंटित किया गया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मुख्य भवन के प्रथम तल पर 4103-4104 और बाबूलाल खराड़ी को मंत्रालय भवन में 6205 से 6208 कक्ष आवंटित किए गए हैं.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan government news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 18:25 IST