Farmers will get relief by buying crops on time, not by increasing MSP | एमएसपी बढ़ाने से नहीं, समय पर फसलों की खरीद से किसानों को होगा फायदा
जयपुरPublished: Jun 12, 2023 04:41:24 pm
इस साल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों के चेहरे खिल उठे है।
एमएसपी बढ़ाने से नहीं, समय पर फसलों की खरीद से किसानों को मिलेगी राहत
इस साल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों के चेहरे खिल उठे है। खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई वृद्धि पिछले कई सालों की तुलना में इस साल सबसे अधिक है। एमएसपी बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कहा कि एमएसपी बढ़ाने के साथ—साथ कृषि जिंसों की समय पर खरीद से ही किसानों को फायदा पहुंचेगा। राजस्थान में किसान नरमा 14 हजार क्विंटल के बजाय 6000 रुपए प्रति क्विंटल पर बेचने को मजबूर है। इसी तरह, राजस्थान की सरसों को भी 4700 रुपए प्रति क्विंटल दामों पर बेचना पड़ा है। सरसों के कम भाव बिकने का कारण पाम ऑयल के आयात पर शून्य ड्यूटी कर दी गई थी और इसका दुष्परिणाम यह रहा कि राजस्थान की सरसों का तेल निकालने वाली आधी से ज्यादा तेल मीलें बन्द हो गई है। यहीं हाल गत फसल में आए बाजरे का रहा, जिसमें 400 से 500 रुपए क्विंटल एमएसपी से कम में बाजरा बेचा गया। यही हाल मूंग एवं उड़द का भी रहा।