आईवीएफ…नि:संतान गरीब दंपति यहां बिना खर्च के भी बन सकते हैं मां-बाप

हाइलाइट्स
आईवीएफ या टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा अब सरकारी अस्पतालों में भी मौजूद है.
सफदरजंग अस्पताल दिल्ली आईवीएफ सेंटर में हाल ही में पहला बच्चा जन्मा है.
IVF for Poor Childless Couples: नि:संतान दंपतियों के लिए वरदान बन चुकी आईवीएफ (IVF) तकनीक या टेस्ट ट्यूब बेबीज (Test Tube Baby) का नाम आते ही लोगों के जेहन में बेहद महंगा इलाज, प्राइवेट अस्पतालों या आईवीएफ क्लीनिकों के चक्कर और लाखों रुपये का खर्च ही आता है. यही वजह है कि निसंतान गरीब दंपति खुद का एक बच्चा पैदा करने की बेपनाह चाह के बावजूद इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर पाते. हालांकि आर्थिक रूप से कमजोर और बेऔलाद दंपतियों (Childless Couples) के लिए एक अच्छी खबर है. बच्चे की किलकारी आपके घर में भी गूंजेगी. आप भी टेस्ट ट्यूब बेबी के मां-बाप बन सकेंगे और आपको लाखों रुपये खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे.
दिल्ली स्थित सरकारी अस्पताल सफदरजंग में आईवीएफ सेंटर पूरी तरह शुरू हो चुका है. सरकारी होने के कारण निशुल्क सुविधाएं देने वाले इस अस्पताल में 13 जनवरी 2023 को आईवीएफ तकनीक से विकसित पहला बच्चा पैदा हुआ है. पहली ही कोशिश में जन्म लेने वाला बच्चा और मां फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं. अस्पताल में जल्द ही आईवीएफ (In Vitro Fertilization) से तैयार किए गए कई और भी बच्चे जन्म लेने वाले हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
IVF Center in Safdarjung Hospital: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आईवीएफ से विकसित पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के साथ प्रोफेसर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनी डॉ. दिव्या पांडे.
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. दिव्या पांडे बताती हैं कि इस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर का खर्च, पूरे साल अल्ट्रासाउंड आदि जांचें, डॉक्टर के चार्जेस, सर्जरी, आईयूआई, लैप्रोस्कोपी, एम्ब्रियॉलजी लैब की सभी सुविधाएं यहां पूरी तरह फ्री हैं, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल या प्राइवेट आईवीएफ क्लीनिकों में इनका खर्च 4-5 लाख तक आता है. चूंकि सफदरजंग अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होते हैं जो महिलाओं को लगाए जाते हैं ऐसे में मरीजों को बस ये इंजेक्शन बाहर से लाने के लिए बोला जाता है. हालांकि इन पर कुछ हजार का ही खर्च आता है.
ये भी पढ़ें- खांसी में बच्चे को आप भी देते हैं रम या ब्रांडी, तो सावधान! WHO ने दी चेतावनी
सफदरजंग अस्पताल में निशुल्क आईवीएफ के लिए उन ही नि:संतान दंपतियों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनका पहले से कोई बच्चा नहीं है. यहां वे लोग भी आईवीएफ या टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए आते हैं, जिनका पहले से एक बच्चा है. किन्हीं वजहों से दूसरा नहीं हुआ और वे अब फिर से एक बच्चा चाहते हैं.
डॉ. दिव्या कहती हैं कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) ओपीडी सफदरजंग अस्पताल में रोजाना सोमवार से शनिवार तक कमरा नंबर 161 में चलती है. बाहर से नए मरीज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक यहां दिखा सकते हैं. इसके अलावा गायनी की ओपीडी अलग चलती है, उसमें भी दिखा सकते हैं. गायनी ओपीडी से भी बहुत सारे मरीज रैफर होकर इनफर्टिलिटी ओपीडी में आते हैं.
राजधानी दिल्ली में सिर्फ कुछ ही सरकारी अस्पतालों में टेस्ट ट्यूब बेबी या आईवीएफ तकनीक की निशुल्क या फ्री सुविधा मौजूद है. इनमें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) और दिल्ली सरकार का एकमात्र लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) शामिल है. वहीं दिल्ली सरकार के एक अन्य अस्पताल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सिर्फ आईयूआई तक ही इलाज दिया जाता है. आईवीएफ के लिए वहां से रैफर कर दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Hospital, Delhi news, IVF, Safdarjung Hospital
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 13:04 IST