Indian ODI Team Squad Announcement Live Updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जएगा.

Last Updated:January 03, 2026, 10:27 IST
Team Squad Announcement Live Updates for New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और कुछ ऐसे प्लेयर भी जिस…और पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड, लाइव अपडेट
Team India Squad Announcement Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. इस सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिती भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान करेगी. इस स्क्वाड में विराट कोहली और रोहित शर्मा का चुना जाना तय माना जा रहा है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो सकती है. वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. इसके अलावा मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी सिलेक्टर की पैनी नजर बनी हुई है. देखें भारतीय वनडे टीम के स्क्वाड की घोषणा से जुड़ी पल-पल का अपडेट.
ODI Team Squad Announcement Live: क्या श्रेयस अय्यर की होगी भारतीय वनडे टीम में वापसी
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन के बाद अय्यर लगभग पूरी तरह फिट हो चुके हैं. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली है, ऐसे में भारत की वनडे टीम में उनका चयन उनकी फॉर्म से ज्यादा उनकी रिकवरी के समय पर निर्भर करेगा. चयनकर्ता फैसला लेने से पहले मेडिकल टीम की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
ODI Team Squad Announcement Live: क्या ऋषभ पंत को मिलेगी टीम में जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे में खराब फॉर्म के कारण ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह ईशान किशन की टीम टीम में एंट्री में हो सकती है. विजय हजारे ट्रॉफी में भी पंत चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए हैं.
Indian ODI Team Squad Announcement Live: 3 जनवरी को हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जना है. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 3 जनवरी, शनिवार को टीम की घोषणा के लिए बैठक होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 09:30 IST
homecricket
LIVE: विजय हजारे ट्रॉफी में फेल रहे हैं पंत, ईशान किशन पर है नजर



