Indian Oil organized Prison to Pride online chess tournament with Ches | Indian Oil शतरंज महासंघ के साथ करवा रहा है प्रिजन टू प्राइड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

नई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 10:03:47 pm
– देशभर के 21 जेलों के कैदियों ने लिया भाग, खेलों से कैदियों के जीवन में आ रहा है बदलाव
Indian Oil शतरंज महासंघ के साथ करवा रहा है प्रिजन टू प्राइड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के साथ मिलकर प्रिजन टू प्राइड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया। 26 और 27 सितम्बर को आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के 21 जेलों के कैदियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में 90 लोगों की 23 टीमें बनाई गई जिसमें ओपन वर्ग, युवा वर्ग और महिला वर्ग की टीमें बनाई गई। पुणे, भुवनेश्वर और बैंगलुरु की ओपन श्रेणी की टीमे इंटरकांटिनेंटल ऑनलाइन प्रिजन शतरंज 2023 के लिए क्ïïवालीफाइ करेंगी। दिल्ली और भोपाल की जूनियर श्रेणी की टीमें युवा वर्ग तथा भोपाल जुवेनाइल की महिला शतरंज श्रेणी में प्रतिभाग करेंगी। यह टूर्नामेंट 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि इंडियन ऑयल की ओर से वर्ष 2021 में शुरू की गई यह प्रतियोगिता सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणादायक बन रही है।