Indian-origin man’s joke on flight faces consequences trial in Spain | मैं तालिबान से हूं…, फ्लाइट में भारतीय मूल के शख्स को जोक करना पड़ा भारी, स्पेन में मामला दर्ज

नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 07:46:16 pm
World News: फ्लाइट के अंदर ‘मै तालिबान से हूं’ स्नैपचैट पर कमेंट करने के आरोप में स्पेन की कोर्ट में एक भारतीय मूल के छात्र पर मुकदमा चलाया जा रहा है। बता दें कि कमेंट के बाद दो स्पेनिश लड़ाकू विमान तैनात करने पड़े थे।
भारतीय मूल के ब्रिटीश शख्स आदित्य वर्मा पर फ्लाइट के चलाने का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। उसके खिलाफ स्पेन मुकदमा चल रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने जुलाई 2022 में अपने दोस्तों के साथ मिनोर्का आइलैंड की यात्रा के दौरान स्नैपचैट पर गैटविक एयरपोर्ट से डिपार्चर से कुछ क्षण पहले स्नैपचैट पर कमेंट किया था,”विमान को उड़ाने जा रहा हूं (मैं तालिबान का सदस्य हूं)।” आरोपी आदित्य वर्मा ने सोमवार को स्पेन के मैड्रिड एक अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि उसके कमेंट करने का मकसद किसी को संकट में डालना या नुकसान पहुंचाना नहीं था।