Indian Railway: मेंटेनेंस के चलते उदयपुर रेल सेवा रहेगी रद्द, जानें कितनी ट्रेनों पर होगा असर?
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के उदयपुर यार्ड में अनुरक्षण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.
उदयपुर रेलवे स्टेशन से यह रेल सेवा रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बड़ी सादड़ी रेलसेवा दिनांक 16.04.23 से 18.04.23 तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 09614, बडी सादड़ी-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 16.04.23 से 18.04.23 तक रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रहेगी यह रेलसेवाऐं
गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 14.04.23 से 18.04.23 तक मंदसौर से प्रस्थान करेगी वह चित्तौडगढ तक संचालित होगी. यह रेलसेवा चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 14.04.23 से 18.04.23 तक उदयपुर सिटी के स्थान पर चित्तौडगढ से मंदसौर के लिए संचालित होगी. यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 16.04.23 से 18.04.23 तक चित्तौडगढ से प्रस्थान करेगी. यह राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा राणाप्रतापनगर- उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
आपके शहर से (उदयपुर)
गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा दिनांक 16.04.23 से 18.04.23 तक उदयपुर सिटी के स्थान पर राणाप्रतापनगर से मदार के लिए संचालित होगी. यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-राणाप्रतापनगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 16.04.23 से 18.04.23 तक बडी सादड़ी से प्रस्थान करेगी वह राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा राणाप्रतापनगर- उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 18.04.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा राणाप्रतापनगर-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 10:24 IST