Indian railway changed route of Jabalpur route train | Indian Railway: जबलपुर में सोमवार को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक ले रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया के रेलगाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 18 अप्रैल को मदार से प्रस्थान करेगी।
जयपुर
Published: April 12, 2022 08:48:02 pm
जयपुर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक ले रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया के रेलगाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 18 अप्रैल को मदार से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग वाया कटनी मुरवाडा, सिंगरौली, गढ़वारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाडा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड होकर चलेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार रेल सेवा 14 अप्रैल को कोलकाता से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गढ़वा रोड, सिंगरौली कटनी मुरवाडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुरवाडा होकर संचालित होगी।

Indian railway changed route of Jabalpur route train
पारसनाथ स्टेशन पर रूकेंगी ट्रेन रेलवे हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा और हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर रेलसेवा 13 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन व 04.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा रेलसेवा 14 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर रात 11.17 बजे आगमन और 11.19 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22307 हावडा-बीकानेर रेलसेवा 14 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 4.03 बजे आगमन और 4.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा 13 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 11.17 बजे आगमन और 11.19 बजे प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे मनाएगा 67वें रेल सप्ताह का आयोजन उत्तर पश्चिम रेलवे 13 अप्रैल को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 67वां रेल सप्ताह समारोह मनाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान करेंगे। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर 66 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह में पुरस्कृत 8 रेलकर्मियों तथा रेलमंत्री निबंध प्रतियोगिता में विजेता रेलकर्मी को महाप्रबंधक विजय शर्मा सम्मानित करेंगे।
Anand Mani Tripathi
आनंद मणि त्रिपाठी राजस्थान पत्रिका में राजनीति, अपराध, विदेश, रक्षा एवं सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। पत्रकारिता के तीनों माध्यम प्रिंट, टीवी और आनलाइन में गहरा और अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के कानपुर और बस्ती में हुई। माध्यमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय बस्ती, फैजाबाद और पूर्वोत्तर त्रिपुरा के धलाई जिले में हुई। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से स्नातक और 2009 में जेआईआईएमसी,दिल्ली से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया।
हरियाणा से पत्रकारिता आरंभ की। शिक्षा, विज्ञान, मौसम, रेलवे, प्रशासन, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग से शिक्षा और रेलवे विभाग के कई भ्रष्टाचार का खुलासा किया। रक्षा मंत्रालय के रक्षा संवाददाता पाठयक्रम-2016 पूरा किया। इसके बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू कर दी। चीन, पाकिस्तान और कश्मीर मामलों पर तीक्ष्ण नजर रहती है।
लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017, राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 का हटना, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 को बेहद करीब से जम्मू और कश्मीर में रहकर ही कवर किया। कोरोना काल 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की रिपोर्टिंग की। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2022 उत्तरप्रदेश् चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया। पत्रकारिता से इतर आनंद मणि त्रिपाठी को संगीत और पर्यटन का जबरदस्त शौक है। इन्हें किसी भी कार्य में असंभव शब्द न प्रयोग करने के लिए जाना जाता है…
अगली खबर