जालौर बना बॉलीवुड का नया ठिकाना? ‘ऐकलो रबारी’ ने बटोरी सबकी वाहवाही!

Last Updated:April 17, 2025, 13:03 IST
फिल्म “ऐकलो रबारी” का प्रेस कॉन्फ्रेंस जालौर में आयोजित हुआ, जो रबारी समाज की संस्कृति और मूल्यों को दर्शाती है. फिल्म निर्माता गोपाल देसाई और दिनेश राजपुरोहित ने इसे युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का माध्यम …और पढ़ें
जालौर में लॉन्च हुई ‘ऐकलो रबारी` फिल्म
सोनाली भाटी/ जालौर- राजस्थान के सांस्कृतिक और फिल्मी नक्शे पर जालौर एक बार फिर चर्चा में है, शहर के वीआईपी होटल में हिंदी फिल्म ‘ऐकलो रबारी’ का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. यह फिल्म निर्माता-निर्देशक गोपाल देसाई और दिनेश राजपुरोहित की नई प्रस्तुति है, जिसमें रबारी समाज की संस्कृति, सनातन धर्म और मानवता को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है.
स्थानीय युवा की पहल से हुआ भव्य आयोजनइस आयोजन का श्रेय स्थानीय युवा आशीष बोराणा को जाता है, जिन्होंने पूरी निष्ठा से कार्यक्रम को आयोजित किया. खास बात यह रही कि मुंबई से अभिनेता गोपाल देसाई खुद जालौर पहुंचे और उन्होंने मीडिया के साथ फिल्म से जुड़ी रोचक जानकारियां साझा की.
इस मौके पर डॉ. रामेश्वरी चौधरी, हेमंत फिडौदा, डिंपल, गर्वित फिडौदा, सात्विक, रामकिशोर, पुनमाराम जी देवासी, फिरोज खान, चारुल शर्मा समेत कई स्थानीय गणमान्य और देवासी समाज छात्रावास के युवा भी उपस्थित रहे.
‘ऐकलो रबारी’ केवल फिल्म नहीं, एक सांस्कृतिक संदेशनिर्माता-निर्देशक गोपाल देसाई और दिनेश राजपुरोहित ने फिल्म को एक सांस्कृतिक संदेशवाहक बताया.उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रेम, एकता, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है और युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगी.
लोककथाओं के संवाहकफिल्म के लेखक और निर्देशक गोपाल देसाई इससे पहले भी “हमारा स्वाभिमान अमर रहे”, “रीति-रिवाज”, “बेवफाई”, और “बींदनी भाग जासी” जैसी फिल्मों में अभिनय और निर्देशन कर चुके हैं.उनके सहयोगी दिनेश राजपुरोहित भी विभिन्न भाषाओं में काम कर चुके हैं और अब हिंदी सिनेमा में सामाजिक विषयों को नई पहचान दे रहे हैं.
जालौर की मिट्टी से निकली सृजनात्मक ऊर्जाफिल्म “ऐकलो रबारी” को लेकर जालौर के युवाओं और समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सभी ने इसे स्थानीय संस्कृति का राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने वाला प्रयास बताया. प्रेस कांफ्रेंस में उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि जालौर की जनता कला और संस्कृति को दिल से अपनाती है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 13:03 IST
homerajasthan
जालौर बना बॉलीवुड का नया ठिकाना? ‘ऐकलो रबारी’ ने बटोरी सबकी वाहवाही!