Indian Railway News : दादू दयाल जी मेले के लिए 8 ट्रेनों का होगा ठहराव, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

Last Updated:March 07, 2025, 21:19 IST
Dadu Dayal Ji Mela : अजमेर में दादू दयाल मेले के लिए रेलवे ने नरेना स्टेशन पर आठ रेल सेवाओं का 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है. यह ठहराव 12 मार्च तक रहेगा.
दादू दयाल जी मेले के लिए 8 रेल सेवा का नरेना रेलवे स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव
हाइलाइट्स
दादू दयाल मेले के लिए 8 ट्रेनों का नरेना में ठहराव4 मार्च से 12 मार्च तक 2 मिनट का अस्थाई ठहरावरेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
अजमेर. रेलवे ने नरेना में आयोजित दादू दयाल मेले के लिए आठ रेल सेवाओं का नरेना रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है. यह यह रेल सेवा 12 मार्च तक 2 मिनट के लिए नरेना रेलवे स्टेशन पर रुक कर जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 05.03.25 से 12.03.25 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 04.04.25 से 11.03.25 तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 04.28 बजे आगमन एवं 04.30 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 05.03.25 से 12.03.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 19.07 बजे आगमन एवं 19.09 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 से 11.03.25 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 05.03.25, 10.03.25 व 12.03.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 18.49 बजे आगमन एवं 18.51 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25, 06.03.25 व 11.03.25 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.34 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 06.03.25 व 08.03.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 18.49 बजे आगमन एवं 18.51 बजे प्रस्थान करेगी.
गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 07.03.25 व 09.03.25 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.34 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 21:19 IST
homerajasthan
दादू दयाल जी मेले में यात्रियों के लिए नरेना स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी ट्रेनें