indian railway news – हिंदी
जयपुर. 1 जनवरी से रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा रहा है जिसमें ट्रेनों के संचालन समय में 5 मिनट से लेकर 90 मिनट का अंतर होगा. इसमें रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे की 66 ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा. नए साल के साथ ही ट्रेनों के नंबर और टर्मिनल स्टेशनों में भी बदलाव किया जाएगा. नए साल में जारी होने वाले ट्रेनों के टाइम टेबल में लोगों के लिए इन सभी जानकारियां विस्तार से उपलब्ध होगी.
टाइमटेबल बदलने से बदलेगी गाड़ी की रफ्तार ट्रेनों के टाइम टेबल में विशेष रूप से उतरी पश्चिम रेलवे के लिए 34 ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन बदलेगा. इसके साथ ही 10 ट्रेनों के नंबर बदलें जाएंगे, इसके अलावा उतरी पश्चिम रेलवे की 45 स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाएगा. नए साल के बदलाव में राजस्थान और उत्तरी पश्चिमी रेलवे की लगभग सभी ट्रेन के समय में आंशिक बदलाव होगा. ट्रेनों के समय के बदलाव के साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंच पाएंगे.
कामकाजी लोगों के लिए रेलवे की नई सौगातरेलवे की जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव से दिल्ली जैसलमेर ट्रेन के संचालन समय में 90 मिनट और बठिण्डा जयपुर में 20 मिनट का अंतर हो जाएगा. साथ ही जोधपुर वाराणसी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज भिवानी ट्रेन, बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन व लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10-10 मिनट का बदलाव होगा. राजस्थान में चलने वाली कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन में बदलाव होगा जिससे यात्रियों को 15 मिनट की बचत होगी. ऐसे ही उत्तरी पश्चिमी रेलवे की कुल 66 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों की सुविधा और बढ़ेगी और सभी ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी. इस पहल के साथ रेलवे द्वारा यात्रियों को नई सौगात दी जा रही है जो लोग कामकाज के सिलसिले में अक्सर ट्रेन से सबसे ज्यादा सफर करते हैं.
इन ट्रेनों के बदले जाएंगे टर्मिनलनए साल में ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ ही विशेष रूप से ट्रेनों के टर्मिनल में भी बदलाव होगा. इसमें उत्तरी पश्चिमी रेलवे की 34 ट्रेनों के टर्मिनल में विशेष रूप से बदलाव होगा, जिसमें जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर ट्रेन, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पली-भगत की कोठी जैसी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव होगा. साथ ही साथ राजस्थान से गुजरने वाली यशवंतपुर-जयपुर, उदयपुर-सिटी-असारवा, साबरमती- वाराणसी समेत 10 ट्रेन नए नंबर के साथ चलेगी. इसकी जानकारी रेलवे द्वारा समय से उपलब्ध करवा दी जाएगी.
45 ट्रेनों को किया जाएगा नियमितट्रेनों के समय, टर्मिनल और नंबरों में बदलाव के अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को नियमित भी किया जाएगा. इसमें उत्तरी पश्चिमी रेलवे में संचालित होने वाली 45 ट्रेनों को नियमित किया जाएगा जिसमें बठिण्डा-जयपुर- बठिण्डा ट्रेन, बठिण्डा-श्रीगंगानगर- बठिण्डा, धुरी-बठिण्डा-धुरी समेत कई ट्रेनों को नियमित करने की तैयारी है. साथ ही उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर ट्रेन, साबरमती-वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, वलसाड-भगत की कोठी- वलसाड ट्रेन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट रूप में संचालित होगी. जिसके साथ ही इन ट्रेनों की स्पीड और किराए दोनों में वृद्धि होगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:18 IST