Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! अजमेर रेलवे स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, चेक कर लें शेड्यूल

अजमेर. त्यौहारों के इस व्यस्त सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है. दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख पर्वों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 अक्टूबर 2025 को अजमेर स्टेशन से आठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
रेल प्रशासन के अनुसार, 26 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से होकर 8 विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा. इनमें से चार ट्रेनें अजमेर से रवाना होंगी, जबकि चार ट्रेनें अजमेर स्टेशन पर ठहराव करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगी. इसके अलावा, 22 अन्य ट्रेनों में 25 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध हो सकें.
रेलवे स्टेशन पर की गई है विशेष व्यवस्था
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और बेहतर प्रबंधन के लिए विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्टेशनों पर व्यवस्था सुचारू रखें और किसी भी प्रकार की यात्री असुविधा न हो. इसी के तहत अजमेर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को भीड़ से बचाते हुए सुव्यवस्थित तरीके से प्रवेश एवं निकास की सुविधा दी जाएगी. मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल ट्रेन सुबह 4:30 बजे और अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना हो चुकी है.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
अजमेर-भिवानी स्पेशल ट्रेन शाम 5:30 बजे रवाना होगी.
साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शाम 4:00 बजे पहुंचेगी और 4:10 बजे प्रस्थान करेगी.
बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन दोपहर 3:50 बजे पहुंचेगी और 4:00 बजे रवाना होगी.
गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी.
साबरमती-बेगूसराय स्पेशल ट्रन रात 9:00 बजे पहुंचेगी और 9:15 बजे प्रस्थान करेगी.
उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन शाम 4:35 बजे पहुंचेगी और 4:45 बजे रवाना होगी.
वार रूम भी किया गया है स्थापित
रेलवे ने मंडल कार्यालय में एक वार रूम भी स्थापित किया गया है. यह वार रूम यात्रियों की शिकायतों और आकस्मिक परिस्थितियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा, ताकि किसी को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो.



