Indian Railway recruitment, RRB Recruitment, RRB jobs: दीपावली पर रेलवे में नौकरी का तोहफा, 5800 पदों पर निकली वैकेंसी

Indian railways jobs 2025, RRB NTPC Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी ग्रेजुएट लेवल के 5800 पदों पर भर्ती निकाल दी है. ये सरकारी नौकरी का ऐसा मौका है जहां स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट जैसे पदों पर नौकरियां मिलेंगी.खास बात यह है कि इन पदों पर सैलरी 25 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक मिलेगी इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस और पेंशन आदि की सुविधा भी मिलेगी.आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2025 है. ऐसे में अपने जोन की साइट rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भर लें.
आवेदन कब और कैसे शुरू होगा?
आपको बता दें कि कल सुबह 10 बजे से आवेदन लिंक एक्टिव हो जाएगा. अपना जोन चुनें और सीधे अप्लाई करें. जैसे अहमदाबाद के लिए rrbahmedabad.gov.in, अजमेर के लिए rrbajmer.gov.in, प्रयागराज के लिए rrbpry.gov.in, भोपाल के लिए rrbbhopal.gov.in, मुंबई के लिए rrbmumbai.gov.in, रांची के लिए rrbranchi.gov.in, बिलासपुर के लिए rrbbilaspur.gov.in, गोरखपुर के लिए rrbgkp.gov.in, गुवाहाटी के लिए rrbguwahati.gov.in, जम्मू-श्रीनगर के लिए rrbjammu.nic.in. गलत जोन न चुनें वरना फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.कौन कर सकता है अप्लाई ?
पद के हिसाब से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. जैसे स्टेशन मास्टर के लिए कॉमर्स/साइंस ग्रेजुएट, क्लर्क के लिए आर्ट्स भी चलेगा. कोई एक्सपीरियंस नहीं चाहिए फ्रेशर्स सीधे अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन एग्जाम होगा.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है. जनरल कैटेगरी वालों के लिए मैक्सिमम 33 साल है. SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी यानी 38 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. OBC को 3 साल की रिलैक्सेशन मिलेगा यानी 36 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.EWS/PWD वालों को भी एज में छूट मिलेगी.
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.होमपेज पर RRB NTPC 2025 अप्लाई लिंक पर जाकर क्लिक करें. अगर आप नए हैं तो रजिस्ट्रेशन करें.नाम, ईमेल, फोन नंबर डाले जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS में आ जाएगा. अब लॉगिन करके फॉर्म भरना शुरू कर दें. पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन, कैटेगरी सबकुछ सही-सही डालें. फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट्स स्कैन करके अपलोड करें. फीस पे करें.आवेदन फीस जनरल/OBC के लिए 500 रुपये, SC/ST के लिए 250, महिलाएं/PWD के लिए फ्री है. सब चेक करके सबमिट दबा दें और प्रिंटआउट ले लें. फॉर्म सेव करके रख लें.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए सबसे पहले स्टेज CBT-1 होगा जिसमें 100 मार्क्स के जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे.अगर इसमें पास हो गए तो CBT-2 देना होगा जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट या टाइपिंग स्किल चेक होगी.मेंस में 120 मार्क्स का पेपर, नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगी. फाइनल मेरिट CBT-2 + स्किल पर बेस्ड के आधार पर बनेगी. एग्जाम डेट्स बाद में आएंगी लेकिन तैयारी अभी से शुरू कर दें.ये 5800 वैकेंसीज पूरे देश भर के लिए है तो अपना जोन चेक करके अप्लाई करें.