Rajasthan

Indian Railways 13 long distance trains including Ajmer Agrafort to be Available for travel without reservation irctc rjsr

जयपुर. कोरोना के लगातार कम होते असर के बाद अब रेलवे यात्रियों (Railway Passengers) के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने 13 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट (Without Reservation) की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. इनमें लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं. कोरोना काल में सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के जरिये ही यात्रा संभव थी. इससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके को हो रही थी. क्योंकि वो अक्सर जनरल बोगी में सफर करते हैं. मजदूर तबका रिजर्वेशन का खर्चा नहीं उठा पाते थे. अब एक बार फिर से रेलवे सभी ट्रेनों में धीरे धीरे जनरल बोगी की शुरूआत कर रहा है. इसी कड़ी में 13 और ट्रेनों में फिर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार इन 13 ट्रेनों को मिलाकर अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भी अनारक्षित यात्रा करना पहले की तरह मुमकिन हो पाएगा. शशि किरण ने बताया कि जिन नई ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा करने की शुरुआत की गई है उसका लाभ 21 दिसंबर से मिलना शुरू हो जायेगा.

इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
01. गाड़ी संख्या 12548 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.
02. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
03. गाड़ी संख्या 14811 सीकर-दिल्ली. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
04. गाड़ी संख्या 14819 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
05. गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4.
06. गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
07. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
08. गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
09. गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
10. गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
11. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डी-1, डी-10 व डीएल-1.
12. गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14.
13. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल. कोच संख्या डी-1, डी-2, डी-3 और डी-6 अनारक्षित रहेंगे.

164 रेलों में ये सुविधा शुरू हो चुकी है
NWR के चारों मंडलों से इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है. देशभर के 16 रेलवे जोन में इस सुविधा को धीरे धीरे अलग अलग ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है. फिलहाल 164 रेलों में ये सुविधा शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में पहले की तरह सभी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. लेकिन इस यात्रा में कोविड नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा.

आपके शहर से (जयपुर)

  • Indian Railways: राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की इन 13 ट्रेनों में भी कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन के सफर

    Indian Railways: राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की इन 13 ट्रेनों में भी कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन के सफर

  • जयपुर एयरपोर्ट पर एक केन्याई महिला से करीब 15 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

    जयपुर एयरपोर्ट पर एक केन्याई महिला से करीब 15 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

  • RSMSSB VDO Exam Latest News: इन 7 जिलों में नहीं बनाए गए परीक्षा केंद्र, जानें Exam से जुड़ी हर डिटेल

    RSMSSB VDO Exam Latest News: इन 7 जिलों में नहीं बनाए गए परीक्षा केंद्र, जानें Exam से जुड़ी हर डिटेल

  • इन 3 वजहों से असदुद्दीन ओवैसी लेना चाहते हैं राजस्थान में एंट्री, पढ़ें Inside Story

    इन 3 वजहों से असदुद्दीन ओवैसी लेना चाहते हैं राजस्थान में एंट्री, पढ़ें Inside Story

  • 'फालतू', 'मिस्ड कॉल', 'अंतिमा', आखिर राजस्थान में क्यों रखे जा रहे बेटियों के अजीबो-गरीब नाम

    ‘फालतू’, ‘मिस्ड कॉल’, ‘अंतिमा’, आखिर राजस्थान में क्यों रखे जा रहे बेटियों के अजीबो-गरीब नाम

  • Rajasthan Ki Udaan: राजस्थान में 1.20 करोड़ महिलाओं-बालिकाओं को मिलेंगे मुफ्त सेनेटरी नैपकिन

    Rajasthan Ki Udaan: राजस्थान में 1.20 करोड़ महिलाओं-बालिकाओं को मिलेंगे मुफ्त सेनेटरी नैपकिन

  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी 15 करोड़ रुपये की हेरोइन, कीनिया से लाई थी महिला यात्री

    जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी 15 करोड़ रुपये की हेरोइन, कीनिया से लाई थी महिला यात्री

  • जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठीं साक्षी? पीछे खड़े मुस्कुराते रहे MS Dhoni

    जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठीं साक्षी? पीछे खड़े मुस्कुराते रहे MS Dhoni

  • Ganod Murder case: आनंदपाल के भाई मनजीत सिंह समेत 6 आरोपी बरी, पढ़ें पूरा केस

    Ganod Murder case: आनंदपाल के भाई मनजीत सिंह समेत 6 आरोपी बरी, पढ़ें पूरा केस

  • राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2021 ऑफिशियल वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन प्रोसे, डेट जल्द

    राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2021 ऑफिशियल वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन प्रोसे, डेट जल्द

  • Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में सर्दी का टूटा रिकॉर्ड, फतेहपुर में पारा पहुंचा @-5.2 डिग्री

    Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में सर्दी का टूटा रिकॉर्ड, फतेहपुर में पारा पहुंचा @-5.2 डिग्री

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Rajasthan latest news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj