Indian railways Hazrat Salasar Chandigarh Jammu Tawi express to halt at 5 new station in Rajsamand check complete list cgpg

Akhilesh Sanadhy
राजसमंद. रेल मंत्रालय (Indian railways ministry) ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 5 रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस (Salasar Express) का गोटन स्टेशन पर ठहराव होगा. ऐसे ही जम्मू तवी-जैसलमेर एक्सप्रेस (Jammu Tawi-Jaisalmer Express) डेगाना स्टेशन पर रुकेगी. राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnav) का राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्ट्रेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है. रेल मंत्री से मिले पत्र पर खुशी व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार ने बजट पूर्व ही क्षेत्र को बड़ा उपहार दिया है, जिसके लिए पूरा संसदीय क्षेत्र रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता है.
बता दें कि पिछले लंबे समय से राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ट्रेनों के ठहराव के लिए दिल्ली में मंत्री, मंत्रालय और सम्बंधित रेल अधिकारियों से सम्पर्क साध रही थीं, तो दूसरी तरफ संसद के विभिन्न सत्रों में भी लगातार इन मुद्दों को उठा रही थी. यह उसी का परिणाम है कि रेल ठहराव को लेकर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. रेल ठहराव की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
1. ट्रेन 22421/22422 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव.
2. ट्रेन 14311/12/21/22 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस का सेंदड़ा स्टेशन पर ठहराव.
3. ट्रेन 22451/22452 बान्द्रा टर्मि.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर ठहराव.
4. ट्रेन 14645/14646 जम्मू तवी- जैसलमेर एक्सप्रेस का ड़ेगाना.
5. ट्रेन 14661/14662 जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव.
आपके शहर से (राजसमन्द)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Rajasthan news