Indian Railways IRCTC Delhi Sarai Rohilla Okha weekly Special train 09524 to be run from January 11 NWR rjsr
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) नये साल की शुरुआत पर एक और नई ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा है. ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा (Delhi Sarai Rohilla-Okha Train) के बीच चलने वाली यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इससे गुजरात और दिल्ली के बीच के यात्रियों समेत इनके बीच में आने वाले स्टशनों के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इस ट्रेन से NWR के आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई और अलवर के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा. इस ट्रेन का संचालन 11 जनवरी से शुरू किया जायेगा।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिये ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल पूर्णतया आरक्षित ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 11 जनवरी से 22 फरवरी तक 07 ट्रिप करेगी. यह प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
दिल्ली से यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी तक 7 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे ओखा पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
यात्रियों को रिजर्वेशन आसानी से मिल जाता है
NWR के प्रवक्ता शशि किरण के अनुसार फिलहाल रेल का संचालन साप्ताहिक तौर पर किया जाएगा. लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में उत्तर पश्चिम जोन के रेलवे स्टेशनों को भी इससे फायदा मिलता है. यात्रियों को दिल्ली के लिए एक और ट्रेन मिल जाती है. हालांकि गुजरात और दिल्ली के लिए पहले से जयपुर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन हो रहा है लेकिन ट्रेन की संख्या में इजाफा होने के कारण यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन मिल जाता है.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तादाद ज्यादा बढ़ने लगी है
अब पहले के मुकाबले में फिलहाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तादाद ज्यादा बढ़ने लगी है. इसके कारण ट्रेनों का संचालन पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिया गया है. हालांकि कोरोना फिर से बढ़ रहा है. आने वाले समय में इसका असर फिर से ट्रेनों के संचालन पर पड़ सकता है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update