Indian railways resume mst facility in 11 trains on ganganagar sikar churu route nwr irctc read details cgpg

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan Train News) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण कमजोर पड़ने के बाद रेलवे भी ट्रेनों की आवाजाही को फिर से नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North western Railway) ने अब राजस्थान में अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) व्यवस्था शुरू की है. ये ट्रेनें गंगानगर (Ganganagar), चूरू, मेड़ता, मावली, सीकर (Sikar) रूट पर संचालित हो रही हैं. प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण (Corona epidemic) कमजोर पड़ता जा रहा है वैसे-वैसे बंद सुविधाएं फिर से शुरू की जा रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे 11 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की है. इसके साथ ही अब राजस्थान में कुल 70 ट्रेनों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट की सुविधा अब तक शुरू कर दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सादुलपुर-हनुमानगढ़, रतनगढ़-सरदारशहर के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, रतनगढ़-चूरू, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़ के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, श्रीगंगानगर-भटिंडा के बीच चलने वाली 2 गाड़ियों, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर, मारवाड़-मावली और चूरू-सीकर के बीच चलने वाली गाड़ियों में डेली अपडाउन करने वाले पैसेंजर्स के लिए मासिक सीजन टिकट की व्यवस्था शुरू की है.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास किसान ने उगाई चांदी से तीन गुना महंगी फसल, 2 लाख रुपये किलो है कीमत, जानिए सबकुछ
डेली अपडाउन करने वालों से लिए एमएसटी फायदेमंद
रेलवे के इन रूटों पर हजारों लोग सफर करते हैं. खासकर छोटे शहरों-कस्बों से आसपास के बड़े शहरों में रोजमर्रा काम के लिए या नौकरी पेशा व्यक्ति जो डेली अपडाउन करते है उनके लिए यह एमएसटी सबसे ज्यादा फायदेमंद रहती है. एमएमटी बनने से उन्हें किराए का भी फायदा मिलता है और इस कार्ड के बनने से ऐसे पैसेंजरों को रोजाना ट्रेन में सफर के लिए डेली टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Jaipur news, North Western Railway, Railway, Rajasthan news