Indian Railways These long distance special trains to be canceled tomorrow due to heavy rain rjsr


दिवाली के त्योहार को देखते हुये इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है.
Jaisalmer-Kathgodam special train canceled: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपनी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन के साथ ही जैसलमेर-रामनगर स्पेशल ट्रेन भी कल रद्द रहेगी.
जयपुर. देश के विभिन्न राज्यों में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के कारण रेलवे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) को अपनी चार स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल (Train Canceled) करना पड़ा है. इनमें से दो ट्रेनें 19 अक्टूबर को रद्द की गई थी और 2 ट्रेनें अब 21 अक्टूबर को रद्द रहेंगी. रेलवे ने इनका पूरा विवरण जारी कर दिया है. इसके कारण दिवाली के त्योहार पर अपने घर आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें कैंसिल होने के कारण उन यात्रियों के सामने ज्यादा संकट आ रहा है कि जिन्होंने पहले से इनमें रिर्जेवेशन करवा रखा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश के चलते कई जगह ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इसके कारण 21 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल रेल सेवा रद्द रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05313 जैसलमेर-रामनगर स्पेशल रेलसेवा भी इस दिन कैंसिल रहेगी. इससे पहले गाड़ी संख्या 05014 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा और गाड़ी संख्या 05314 रामनगर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा को मंगलवार को कैंसिल किया गया था.
ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है
उल्लेखनीय है कि दिवाली के त्योहार को देखते हुये इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसको देखते हुये रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है और कई गाड़ियों में एक्सट्रा कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने के प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन इस बीच विदा हो रहे मानसून ने कई राज्यों में भारी बारिश के कारण कोहराम मचा दिया है. इससे रेलवे को अपनी कई ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ा है या फिर उनका मार्ग बदलना पड़ा है.
विदा होते मानसून ने फेरा पानी
रेलवे की कोशिश है कि वह यात्रियों को सुगम सफर कराये लेकिन विदा होते मानसून ने उसकी इस कवायद पर काफी जगह पानी फेर दिया है. दिवाली के त्योहार को देखते हुये विभिन्न रेल जोन की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.