Indian railways to redevelopment Udaipur Railway Station with modern amenities international airport like facility read details cgpg

उदयपुर. दुनिया की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक उदयपुर का रेलवे स्टेशन (Udaipur) भी अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह होगा. भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (IRSDC) जल्द ही उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर हाईटेक स्टेशन के रूप में विकसित करेगा. आईआरएसडीसी ने उदयपुर रेलवे स्टेशन (Udaipur Railway station) का पुनर्विकास करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं. यह रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र में स्थित है और स्थानीय आबादी के साथ-साथ पर्यटकों (Tourists) को भी सेवा प्रदान करता है. यह भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र के अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आता है और प्रतिदिन 18-20 हजार यात्रियों का आवागमन उदयपुर रेलवे स्टेशन से होता है.
उदयपुर रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बराबर की सुविधाएं देकर इसका कायाकल्प करने की कल्पना की गई है. ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) के सिद्धांतों का उपयोग करते हुए स्टेशन को डिजाइन-बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मॉडल पर पुनर्विकासित किया जाएगा.
देशी-विदेशी यात्रियों को मिलें अत्याधुनिक सुविधाएं
आईआरएसडीसी के एमडी और सीईओ एस के लोहिया के मुताबिक, उदयपुर अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर विख्यात शहर है. रेलवे स्टेशन पर आने वाले देशी-विदेशी यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की दिशा में एक नोडल संगठन के रूप में, आईआरएसडीसी परियोजना को कार्यक्रम के अनुसार वितरित करने और भारत के विकास कहानी में योगदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
आंकड़ों से समझें पूरा प्रोजेक्ट
49,8115 वर्गमीटर में होगा डवलपमेंट
10,1374 वर्गमीटर में बनेगा स्टेशन एस्टेट
16,465 यात्रियों की आवाजाही प्रतिदिन
जानें स्टेशन में क्या होंगी मुख्य विशेषताएं
स्टेशन की नई बिल्डिंग बनेगी, जिसमें अंडर-ब्रिज से दो तरफा रोड जुड़ेगा
प्रवेश और निकास की अलग व्यवस्था होगी, हर जगह साइन बोर्ड लगेंगे
स्टेशन भवन में उदयपुर की स्थापत्य शैली, राजस्थान की विरासत दिखेगी
यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसा कॉनकोर्स और विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बीच बेहतर सड़क संपर्क दिया जाएगा
स्टेशन से जुड़ी कवर्ड पार्किंग होगी, शेल्टर्ड ड्रॉप-ऑफ जोन भी बनाया जाएगा
स्टेशन में लिफ्ट की सुविधा होगी, दिव्यांगों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी
उदयपुर रेलवे स्टेशन को उदयपुर शहर के एक प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा. एक नई ईस्ट-साइड एंट्री स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा जिसे अंडर-ब्रिज के माध्यम से नई ईस्ट-वेस्ट रोड से जोड़ा जाएगा. स्टेशन बिल्डिंग को हैरिटेज लुक में विकसित किया जाएगा. सुविधाएं बढ़ने के साथ उदयपुर का सिटी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सुरक्षित भी होगा. यहां वेटिंग एरिया करीब 3 गुना तक बड़ा किया जाएगा. स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने गार्डन भी विकसित किया जाएगा.
आपके शहर से (उदयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Rajasthan news, Udaipur news