बेहद करामाती है यह जंगली पौधा, दांत दर्द को चुटकियों में कर देता है छूमंतर, पायरिया में भी रामबाण, जानें उपयोग – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 09, 2025, 13:20 IST
Latjira Health Benefits: अपामार्ग यानी की लटजीरा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में देखने को मिलता है. जिसे आम लोग खरपतवार के रूप में ही जानते हैं. परंतु आयुर्वेद में इसका हमारे शरीर में होने वाले कई बीमारियों को दूर करने में प्रयोग में लाया जाता है. अपामार्ग के 2-3 पत्तों के रस में रूई को डुबाकर फोया बना लें. इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक होता है.
रायबरेली: हमारा भारत देश पुरातन काल से ही आयुर्वेद का जनक कहा जाता है. पूरी दुनिया में गंभीर से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पुरातन काल से ही भारतवासी आयुर्वेद औषधि का ही इस्तेमाल करते रहे हैं. आयुर्वेद में वनस्पतियों के विविध स्वरूपों का रोग चिकित्सा के लिए उपयोग किया जाता है. यूं तो भारत में बहुत सारी वनस्पतियां अथवा जड़ी बूटियां हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार के लिए अलग-अलग स्वरूपों में प्रयोग में लाई जाती है. प्रत्येक वानस्पतिक औषधि का अपना एक अलग ही महत्व है. परंतु कुछ वानस्पतिक जड़ी बूटियां मानव जीवन के लिए अत्यधिक लाभदायक हैं. जिनका प्रयोग करने से शरीर में होने वाले विभिन्न बीमारियों से लोगों को राहत मिलती है.
आज हम आपको एक ऐसे ही वानस्पतिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुख्यत: जंगलों में पाई जाती है जी हां हम बात कर रहे हैं औंघा या अपामार्ग की. जिसे सामान्य तौर पर बोल चाल की भाषा में लोग लटजीरा के नाम से जानते हैं. यह पौधा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में खरपतवार के रूप में अत्यधिक देखने को मिलता है. इस पौधे का प्रत्येक भाग उपयोगी होता है. इस कटीले पौधे की खास बात यह है कि इसके संपर्क में आने से इसके कांटे आपके हाथ पैर एवं कपड़ों पर चिपक जाते हैं.
बीमारियों को दूर करने में प्रयोग
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव (बी ए एम एस लखनऊ विश्वविद्यालय)के मुताबिक अपामार्ग यानी कि लटजीरा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में देखने को मिलता है. जिसे आम लोग खरपतवार के रूप में ही जानते हैं. परंतु आयुर्वेद में इसका हमारे शरीर में होने वाले कई बीमारियों को दूर करने में प्रयोग में लाया जाता है. परंतु इसमें भी सबसे फायदेमंद इस पौधे की जड़ होती है जो दांतों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है.
इसकी दातून करने से मिलते है कई फायदे
रायबरेली के आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पाया जाने वाला औंघा यानी की अपामार्ग को लोग खरपतवार के रूप में ही जानते हैं. लेकिन यह एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. जिसका आयुर्वेद में कई बीमारियों को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है. साथ ही वह बताती है कि अगर सुबह इसकी जड़ की दातुन की जाए तो वह हमारे दांतों के लिए काफी फायदेमंद होती है.
दांत के दर्द में अपामार्ग के फायदेआरसी द्विवेदी के मुताबिक अपामार्ग के 2-3 पत्तों के रस में रूई को डुबाकर फोया बना लें. इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक होता है. अपामार्ग की ताजी जड़ से रोजाना दातून करने से दांत के दर्द तो ठीक होते ही हैं, साथ ही दांतों का हिलना, मसूड़ों की कमजोरी,पायरिया और मुंह से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है. इससे दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं.टॉप वीडियो
About the AuthorLalit Bhatt
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें
Location :
Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar Pradesh
First Published :
December 09, 2025, 13:16 IST
homelifestyle
बेहद करामाती है यह जंगली पौधा, दांत दर्द को चुटकियों में कर देता है छूमंतर
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



