World
Who is savera prakash said about contesting elections in Pakistan Hindus get courage by my contesting elections | पाकिस्तान में चुनाव लड़ने को लेकर बोलीं सवेरा प्रकाश, ‘मेरे चुनाव में उतरने से हिन्दुओं…

नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2023 08:28:14 pm
Pakistan Election: 1947 के बाद से पहली बार कोई हिंदू महिला नेता पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, “मुझे आवाम का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। अल्पसंख्यक होने के बाद भी मुझे बहुत सपोर्ट मिल रहा है।
who is savera prakash: पाकिस्तान में साल 2024 के शुरुआत में यानी 8 फरवरी से आम चुनाव होने वाले हैं। इस इलेक्शन के करीब आने के साथ ही, पड़ोसी देश में सियासी गरमाहट बढ़ती दिख रही है। चुनाव की उम्मीदवारी के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है। खास बात ये है कि इस आम चुनाव में एक हिंदू नेता ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। जिसकी वजह से वो भारत में सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस महिला का नाम है डॉ सवेरा प्रकाश है।