भारतीय गायिका सुप्रिया जोशी ने यूके संसद में रचा इतिहास.

Last Updated:April 09, 2025, 22:20 IST
यूपी के अलीगढ़ जिले की निवासी सुप्रिया जोशी ने ब्रिटेन की संसद में प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया. इसका उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना था. इस आयोजन में कई जानी मानी हस्तियों, स…और पढ़ें
यूपी के अलीगढ़ जिले की निवासी सुप्रिया जोशी ने ब्रिटेन की संसद में दी परफॉर्मेंस
नई दिल्ली. जानी मानी भारतीय गायिका सुप्रिया जोशी ने यूके संसद में अपनी परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया है. वह यूके संसद में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय गायिका बन गई हैं. इस खास इवेंट का आयोजन लॉर्ड और लेडी पॉपट ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना था.
भारतीय गायिका सुप्रिया जोशी ने यूके संसद में प्रस्तुति देकर इतिहास रच दिया है. क्योंकि पहली बार किसी भारतीय कलाकार ने ब्रिटिश संसद में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर उनका दिल जीत लिया है.
सुबह से ही चटोरी रजनी को हो रही थी घबराहट, मंदिर गईं, मॉल भी गईं, जवान बेटे की मौत की सुनते ही तोड़ दिया था फोन
अपनी परफॉर्मेंस से जीता सभी का दिललंदन स्थित ब्रिटिश संसद में हुए इस इवेंट में कई जाने मानी शख्सियत, सांसद और सांस्कृतिक राजदूत शामिल हुए, सुप्रिया जोशी ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय और समकालीन संगीत का ऐसा परफॉर्मेंस किया, जो भारतीय और ब्रिटिश संगीत संस्कृति के बीच एक पुल के रूप में काम करता है. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा और अंत में उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.
यूके संसद में परफॉर्मेंस देना एक सम्मान की बातइस अवसर पर सुप्रिया जोशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यूके संसद में प्रस्तुति देना एक सम्मान की बात है. संगीत सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ने का काम करता है, और इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहेगा.’ लॉर्ड पॉपट, जो भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने के समर्थक हैं, ने सुप्रिया जोशी के इस योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होते हैं.
बता दें कि सुप्रिया जोशी मूलत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ कस्बे की रहने वाली से हैं और वर्तमान में मुंबई में निवास करती हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 22:20 IST
homeentertainment
‘मेरे लिए बड़े गर्व की बात…’, यूके संसद में सुप्रिया जोशी ने बिखेरा संगीत…