श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने टी20 के कप्तान, रोहित की वापसी

नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके कई खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो गई है. इनमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह दूसरा दौरा है. भारतीय टीम श्रीलंका से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी. गिल की कप्तानी में जो टीम जिम्बाब्वे में खेली, उसमें सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे थे, जो टी20 वर्ल्ड कप विजेता भी हैं. ये तीन खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल हैं.
भारत के 5 खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू किया था. डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं. श्रीलंका दौरे के लिए इनमें से सिर्फ कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है. बाकी खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 19:41 IST